
इंदौर। भारत के पूर्व सितारा क्रिकेटर (Cricketer) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज सुबह 8.25 बजे जैसे ही एयर इंडिया (Airport) के विमान से इंदौर पहुंचे तो विमानतल पर मौजूद लोग एकदम चौंक उठे, क्योंकि उनके शहर आगमन (Arrival) का कोई निश्चित कार्यक्रम नहीं था।
वह विमानतल से कार से रवाना होकर देवास (Dewas) के सदलपुर (Sadalpur) गांव पहुंचे। बताया जा रहा है कि उनके करीबी मित्र (Friends) ने यहां पर एक स्कूल (School) में कार्यक्रम (Program) आयोजित किया है और इसी कार्यक्रम (Program) में शिरकत करने के लिए वह यहां पहुंचे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved