
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने उन दिनों की यादें ताजा की हैं, जब उन्हें सेट पर अन्य लोगों के साथ कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता(choreographer-filmmaker) फराह खान (Farah Khan) से ‘थप्पड़’ मिलता था और कैसे हर कोई उनसे डरता था. जूही ने यह बात ‘जी कॉमेडी शो’ (Zee Comady Show) के सेट पर कही, जहां वह इस वीकेंड पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. फराह शो में ‘लाफिंग बुद्धा’ की भूमिका निभा रही हैं.
जूही चावला (Juhi Chawla) ने कहा, ‘मैंने पहले भी जी कॉमेडी शो देखा है और यह भी कि कैसे फराह सभी कॉमेडियन को को बहुत प्यार से फर्राटेदार थप्पा देती हैं, लेकिन जब हम उनके साथ काम करते थे, तो हमें लगभग रोज एक ‘थप्पड़’ मिलता था.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved