img-fluid

कास्टिंग काउच करना चाहती थीं फराह खान, कुक दिलीप के साथ प्रैंक

August 05, 2025

मुंबई। फिल्ममेकर फराह खान (Farah khan) का यूट्यूब चैनल (Youtube channel) काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है और इसमें खास योगदान रहा है उनके कुक दिलीप का जो लगभग उनके हर वीडियो की जान बना रहता है। हालिया वीडियो फराह खान ने एक्टर बोमन ईरानी (Boman Irani) के साथ बनाया जिसमें फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान अपने कुक दिलीप कुमार के साथ मजाक करती नजर आईं। बोमन ईरानी के घर में दाखिल होने से पहले फराह खान ने अपने कुक दिलीप को समझाया कि अगर वो बोमन के साथ फ्लर्ट करें तो दिलीप प्लीज उनके पति को ना बताए।

फराह खान ने किया कुक दिलीप के साथ प्रैंक
यह पूरा प्रैंक यहां से शुरू हुआ और फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ता चला गया। पहले तो फराह खान को दिलीप को यह समझाना पड़ा कि फ्लर्टिंग होती क्या है, फिर फराह उसे समझाती हैं कि फ्लर्टिंग करना मतलब नैन-मटक्का करना। वह कहती हैं कि अगर मैं बोमन सर को गले लगाऊं या उनके साथ बैठ जाऊं तो दिलीप जाकर उनके पति को ना बताए। दिलीप पहले तो फराह को समझाने की कोशिश करता है और फिर इस जिद पर अड़ जाता है कि मैं तो सर को बताऊंगा। फराह का प्लान काम कर जाता है।



फराह के पति को सच बताने पर तुल गया दिलीप
फराह खान बोमन ईरानी के घर में दाखिल होती हैं और यहां उसकी पहली मुलाका बोमन की पत्नी जेनोबिया से होती है। वह उन्हें देखते ही कहती हैं कि ‘आ गई मेरी सौतन’। इस पर बोमन ईरानी कहते हैं- तू मेरी जेनोबिया को सौतन बुलाती है? तू है सौतन कमीनी। दिलीप यह सब कुछ नोटिस कर रहा होता है। इस पर फराह फिर कहती हैं कि यह सब जाकर साहब जी (शिरीश कुंदर) को मत बताना। इस पर दिलीप फिर से कहता है कि मैं तो साहब तो बताऊंगा। और वीडियो पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प होता जाता है।

सिर्फ एक ही बार हुआ कास्टिंग काउच का मन
बोमन भी मजे लेना शुरू कर देते हैं और फराह की हां में हां मिलाते हुए कहते हैं कि – चुप बे। फराह कहती हैं कि जब उनकी पत्नी को कोई ऐतराज नहीं है तो तू क्यों परेशान हो रहा है। इसी वीडियो में फराह खान बताती हैं, “मेरा अपनी फिल्म में एक ही बार कास्टिंग काउच करने का मन हुआ है और वो बोमन ईरानी के साथ हुआ था। लेकिन उसे बस यूं ही रोल मिल गया, वो काउच पर बैठा भी नहीं।” बता दें कि फराह खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में बोमन ईरानी अहम किरदार निभाते नजर आए थे।

Share:

  • रूस के लिए लड़ रहे चीन-पाकिस्तान से आए 'भाड़े के सैनिक', जेलेंस्की ने दी खुली चेतावनी

    Tue Aug 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूक्रेन(Ukraine) के राष्ट्रपति(President ) वोलोदिमीर जेलेंस्की(Volodymyr Zelensky) ने सोमवार को एक बड़ा दावा(Big claim) किया। उन्होंने कहा कि उनके देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में यूक्रेनी सैनिकों को रूस की ओर से लड़ रहे विदेशी “भाड़े के सैनिकों” (मर्सिनरीज) का सामना करना पड़ रहा है। इन सैनिकों में चीन, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved