बड़ी खबर

Farmers Protest : किसान आंदोलन में आई फूट! ये बड़े संगठन हुए अलग, टिकैत पर लगे ये आरोप

नई दिल्‍ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली (Kisan Tractor Rally) के दौरान मचे बवाल और हिंसा के बाद किसान आंदोलन में फूट पड़ गई है। राष्‍ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद और अपने संगठन को इस आंदोलन से अलग करने का फैसला लिया है। उन्‍होंने कहा कि हम अपना आंदोलन यहीं खत्‍म करते हैं। हमारा संगठन इस आंदोलन से अलग है।

भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भानू प्रताप सिंह ने भी खुद को आंदोलन से अलग करने का ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि मैं कल दिल्‍ली में हुई घटना से इतना दुखी हूं कि मैं इसी समय से घोषणा करता हूं कि अपने संगठन के धरने को खत्‍म करता हूं।

वीएम सिंह ने कहीं ये बड़ी बातें…
1. जो साथी अब इस आंदोलन से हटना चाहते हैं, हट जाएं।
2. ये आंदोलन इस स्‍वरूप मे मेरे साथ नहीं चलेगा।
3. हम यहां न शहीद करने आए न अपने लोगों को पिटवाने आए हैं।
4. उन लोगों के साथ आंदोलन नहीं चला सकते, जिनकी दिशा अलग हो।
5. राकेश टिकैत ने एक बार भी गन्‍ना किसानों की बात उठाई।
6. राकेश टिकैत ने धान खरीफ की कोई बात नहीं की।
7. हम यहां से सपोर्ट करते रहें और उधर कोई और कोई नेता बना रहे, यह मंजूर नहीं।
8. मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने आंदोलन खड़ा करने का काम किया। मैंने किसानों को दिल्‍ली लाने का काम किया।
9. हम यहां इसलिए नहीं आए थे कि खुद को, देश को और 26 जनवरी पर सबको बदनाम करें।

Share:

Next Post

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 938 अंक लुढ़का

Wed Jan 27 , 2021
मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आज बैंकिंग, मेटल और फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स 938 अंक टूटकर 47,410 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी मनोवैज्ञानिक स्तर 14,000 […]