बड़ी खबर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सीएए का वादा किया था – केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान


बुलंदशहर । केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammed Khan) ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू (Father of the Nation Mahatma Gandhi and Pandit Jawaharlal Nehru) ने सीएए (CAA) का वादा किया था (Had Promised) । खान ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए सीएए को लेकर यह बयान दिया।


केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना नरसेना इलाके के गांव खदोई में एक निजी प्रोग्राम में शामिल हुए। यहां पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। राज्यपाल ने कहा, ”महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद से लेकर डॉ. मनमोहन सिंह तक, सभी ने इसके बारे में बात की। यह वादा 1947 में किया गया था।”

सीएए महात्मा गांधी का किया हुआ वादा है। उनसे लेकर हर किसी ने इस वादे को दोहराया है। पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल राजनीति के सवालों पर बोलने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि जिन्हें हम अपना राष्ट्रपिता कहते हैं, उन्होंने यह वादा किया था। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ये वादा किया था। डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे, उनके पहले अभिभाषण में इस वादे को दोहराया गया था। सबसे आखिर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का भी खत मौजूद है। मैं कोई नई बात नहीं बता रहा हूं। कितने प्रोग्राम में तीन साल पहले सभी डॉक्यूमेंट दिखा भी दिए गए हैं। जिन्हें राष्ट्रपिता कहते हो, कम से कम उनके वादे को सम्मान तो दो।

उन्होंने कहा, “1947 में जो लोग पाकिस्तान में रह गए, उनमें से बहुत लोगों को पाकिस्तान में जबरदस्ती रोका गया। हम तो अंग्रेजों के गुलाम थे, आजाद हो गए, लेकिन जो पाकिस्तान में रह गए, उनको जबरदस्ती रोका गया।” उन्होंने आगे कहा, ”मैं आपको एक-एक नाम बता रहा हूं — महमज सरफराज, जो पाकिस्तान की महिला पत्रकार हैं। उनका आर्टिकल आप इंटरनेट पर पढ़ लीजिए। आपको पता लग जाएगा कि पाकिस्तान में कितनी बच्चियों को किडनैप किया जा रहा है, उनकी जबरन शादी कराई जा रही है और उनके ऊपर कितना जुल्म किया जा रहा है।” हम तो अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गए, लेकिन उनका दर्जा बहुत नीचे चला गया।

Share:

Next Post

65.53 करोड़ के विकास कार्यों का मंडीदीप में भूमिपूजन और शिलान्यास किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने

Wed Mar 13 , 2024
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of MP) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने मंडीदीप में (In Mandideep) 65.53 करोड़ के (Worth Rs. 65.53 Crore) विकास कार्यों (Development Works) का भूमिपूजन और शिलान्यास (Bhoomi Pujan and Laid the Foundation Stone) किया (Performed) । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में आयोजित […]