img-fluid

आज भयंकर सुनामी की भविष्यवाणी के बीच प्रलय की आशंका, समुद्र के नीचे फटेगी खतरनाक ज्वालामुखी!

July 05, 2025

नई दिल्‍ली । जापानी बाबा वेंगा (Japanese Baba Vaenga) ने 5 जुलाई को जापान में भयंकर सुनामी की भविष्यवाणी (Tsunami prediction) की है। बीते कुछ दिनों में जापान के आस-पास के इलाकों में भूकंप (Earthquake) के सैकड़ों झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद प्रलय की आशंका और बढ़ गई है। इस बीच एक और चेतावनी लोगों को भयभीत कर रही है। हाल ही में वैज्ञानिकों की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि आने वाले दिनों में अंडमान सागर में समुद्र के नीचे एक खतरनाक ज्वालामुखी फट सकता है।

WION न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में इस चेतावनी को लेकर आगाह किया है। रिपोर्ट में प्रसिद्ध इकोलॉजिस्ट थॉन थमरोंगनावासवत के हवाले से बताया गया है कि बीते कुछ दिनों में इस इलाके में भूकंप के झटके बढ़ने के बाद चिंताएं पैदा हो गई हैं। थॉन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस क्षेत्र में लगातार हो रही भूकंपीय गतिविधि के बारे में विस्तार से बताया है। उनके मुताबिक ये गतिविधियां इस बात का संकेत हो सकती हैं कि समुद्र के नीचे जल्द ही एक ज्वालामुखी फट सकता है।


बीते कुछ महीनों में थाईलैंड और म्यांमार के पास भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर नुकसान भी हुए हैं। थॉन ने बताया है कि भूकंपीय गतिविधि फांग नगा के तट से 470-480 किलोमीटर दूर हो रही है। यहां ज्वालामुखी विस्फोट से बहुत बड़ी सुनामी आ सकती है। उन्होंने लहरों के अलग-अलग पैटर्न के बारे में भी चेतावनी दी, जो उन क्षेत्रों को प्रभावित कर सकते हैं।

थॉन ने बताया है कि किन इलाकों में भूकंप के बाद सुनामी आने का खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया, “दो क्षेत्र सुनामी को ट्रिगर कर सकते हैं। एक इंडोनेशिया में और दूसरा भारत में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास। अंडमान में समुद्र के नीचे एक ज्वालामुखी बेल्ट है और इस क्षेत्र में एकमात्र ज्वालामुखी द्वीप बैरन आईलैंड है, जो सक्रिय ज्वालामुखी है।”

हालांकि थॉन ने कहा है कि ऐसी किसी भी घटना की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, “कोई भी निश्चितता के साथ भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि कोई आपदा आएगी या नहीं।” हालांकि उन्होंने लोगों से इसके लिए तैयार रहने को कहा है। थॉन ने कहा कि लोगों को योजना के साथ तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा है कि लोगों को कम से कम सात से आठ मंजिल ऊंची इमारतों में शरण लेनी चाहिए। वहीं उन्होंने लोगों को अफवाहों से दूर रहने की भी सलाह दी है।

Share:

  • मुफ्ती सैयद फैज़ुल करीम बोले-बांग्लादेश में लागू करेंगे शरीयत कानून

    Sat Jul 5 , 2025
    ढाका। बांग्लादेश की कट्टरपंथी इस्लामी संगठन जमात-चर मोंई (Islamic organization Jamaat-e-Cher Moni) के प्रमुख पिर मुफ्ती सैयद मुहम्मद फैज़ुल करीम ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह देश में तालिबान शासित अफगानिस्तान (Taliban ruled Afghanistan) की तर्ज पर शरीयत कानून लागू करेंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved