
भोपाल। टीटी नगर थाना स्थित यूनिक कॉलेज के पास सोमवार रात करीब सवा 8 बजे के आसपास बाइक सवार लुटेरों ने पेट्रोल पंप मैनेजर पर बड़ी छुरी और चाकू से हमला कर नोटों से भरा बैग छीन लिया। वारदात के समय मैनेजर रातीबढ़ स्थित नायरा पेट्रोल पंप से कलेक्शन के रुपए लेकर टीटी नगर स्थित ऑफि स में जमा करने जा रहा था। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर तीन बाइकों पर सवार 6 लोगों पर चाकूबाजी कर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पांच लुटेरों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। लुटेरे पूर्व में फरियादी के ही पेट्रोल टैंक में काम किया करते थे।
पूछताछ में पता लगा पुराने कर्मचारी रहे हैं आरोपी
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी उमेश तिवारी मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल का निरीक्षण और फरियादी से पूछताछ करने पर पता चला कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे पूर्व में पेट्रोल पंप पर काम कर चुके हैं और उन्हें पता था कि प्रतिदिन कैश इसी रास्ते से आफि स जाता है। पुलिस का कहना है कि पांच आरोपी फि लहाल हिरासत में लिए जा चुके हैं। मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। मुख्य आरोपी से लूट का पैसा भी बरामद करना है। उसकी तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved