गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले (Gonda district) में रक्षाबंधन के मौके पर दो सगी बहनों ने नदी में कूदकर जान दे दी. मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र (Nakapur Kotwali area) के तामापार मिश्रौलिया गोफ़ा गांव का है. जीजा की धमकी से परेशान दोनो बहनों ने सुबह-सुबह गांव के पास बह रही विसुही नदी में कूद कर जान दे दी. त्योहार के दिन दो बेटियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस ने कही जीजा के खिलाफ कार्रवाई की बात
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय गोताखोरों ने दोनों लड़कियों के शवों को बरामद किया. हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर एसडीआरएफ टीम भी पहुंची थी, लेकिन तब तक ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को निकाल लिया और अब पुलिस दोनों लड़कियों के शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है. परिजनों के बयान के आधार पर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है. एसपी विनीत जायसवाल के मुताबिक परिजनों के बयान और तहरीर के आधार पर आरोपी अशोक कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved