
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 21 मई को देश में संघीय चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। मॉरीसन के सत्तारूढ़ गठबंधन के पास अभी 76 सीटें हैं। चुनाव की घोषणा करते समय मॉरिसन ने कहा कि आर्थिक अनिश्चितताओं से बचने और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए आप हमारी पार्टी को वोट करें।
उन्होंने कहा कि 21 मई को होने वाले इस चुनाव में उदारवादियों को वोट देकर ही आप मजबूत भविष्य के लिए एक मजबूत अर्थव्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं। मॉरिसन ने कहा कि विपक्षी लेबर पार्टी का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए बेहतर आर्थिक विकल्प पेश करेगी।
लेकिन ये उनके झूठे वायदे हैं। उनके झांसे में जनता न आएं। मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने पिछले चुनाव के बाद से कई चुनौतियों का सामना किया है – जिसमें आग, बाढ़ और COVID-19 महामारी शामिल है। इस दौरान हमारी सरकार ने दूसरे देशों की तुलना में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है।
लिबरल vs लेबर पार्टी के बीच टक्कर
बता दें कि स्कॉट मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के 30वें और वर्तमान प्रधान मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अगस्त 2018 में ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी के नेता के रूप में पदभार ग्रहण किया था। वहीं उनके विपक्ष में लेबर पार्टी है जो कि उन्हें टक्कर देती दिख रही है। लेबर पार्टी के मुख्य नेता एंथनी अल्बनीस हैं। हालांकि चुनाव के बाद ही नतीजे साफ हो पाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved