img-fluid

महिला प्रोफेसर को सरेराह कार सवार तीन युवकों ने धुना

September 05, 2022

  • शाहपुरा के शिवाय मार्केट में हुई वारदात, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

भोपाल। शाहपुरा के शिवाय मार्केट में मामूली टक्कर के बाद महिला प्रोफेसर और कार सवार युवकों में विवाद हो गया। पहले महिला और युवकों के बीच राजीनामा हो गया। इसी बीच आरोपी कार चालक का एक अन्य साथी आया और महिला से बहसबाजी करने लगा। पीडि़ता ने विरोध किया तो तीन युवकों ने मिलकर उसके साथ में मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है।


टीआई एमके मिश्रा के अनुसार डॉ.ज्योति शर्मा पति प्रदीप शर्मा (52)बिसनेखड़ी कोलार में रहती हैं। वे एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। कल शाम करीब सवा पांच बजे अपने वाहन से शिवाय मार्केट से गुजर रही थीं। तभी कार क्रमांक एमपी 04 सीपी 9777 के चालक ने उनके वाहन को मामूली टक्कर मारी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहसबाजी होने लगी। हालांकि बाद में दोनों के बीच में राजीनामा हो गया। इस समय तक कार में दो युवक सवार थे। तभी उनका तीसरा साथी भी मौके पर आ गया। उसने महिला को ही उल्टा दोषि ठहराते हुए, बुरा भला बोलना शुरु कर दिया। पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ में मारपीट कर दी। यह देखकर कार चालक व उसके दूसरे साथी ने भी उन्हें चांटे मार दिए। जिसके बाद में मामले की जानकारी डायल 100 को दी गई। सूचना के बाद में पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी युवक भाग चुके थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share:

  • बिजली कंपनी द्वारा लगाए जा रहे हैं ऑटो कटऑफ वितरण ट्रांसफार्मर

    Mon Sep 5 , 2022
    स्वीकृत भार से अधिक और अनधिकृत विद्युत के उपयोग पर लगेगी रोक भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अब स्वीकृत भार से अधिक भार और अनधिकृत विद्युत के उपयोग की रोकथाम के लिए नवीनतम तकनीक पर आधारित ऑटो कटऑफ वितरण ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। ऑटो कटऑफ वितरण ट्रांसफार्मर के लगने से उपभोक्ताओं द्वारा स्वीकृत भार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved