img-fluid

महिला टीचर ने घोड़े को मारी लात, स्कूल ने जॉब से निकाला, वीडियो वायरल

December 21, 2021

नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) के लीसेस्टरशायर में एक प्राइमरी स्कूल की टीचर का ऐसा चौंका देने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया। दरअसल, इसमें वह एक घोड़े (horses) को लात मारती दिख रही हैं। सारा मोल्ड्स नामक इस महिला को पशु क्रूरता के लिए आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।

‘डेली मेल’ की एक खबर के मुताबिक, दो बच्चों की मां सारा लीसेस्टरशायर के मेल्टन मोब्रे में रहती हैं। घोड़े को लात मारने वाले इस वीडियो के वायरल(video viral) होने के बाद स्कूल प्रशासन ने 6 हफ्तों बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया। एजुकेशन ट्रस्ट चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पॉल मैडोक्स ने कहा, ”हम सारा की इस हरकत को देखते हुए उन्हें स्कूल की नौकरी से बाहर करते हैं।”

37 वर्षीय सारा मोब्रे के प्राइमरी स्कूल में सीनियर लीडर और तीसरी कक्षा की टीम टीचर थीं। दरअसल, सारा इस साल की शुरुआत में एक इवेंट में गई हुई थीं। वहां उन्होंने घोड़े के साथ मारपीट की और उसे लात भी मारी। लेकिन उनकी इस करतूत को किसी एक्टिविस्ट ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। और यहीं से वह वीडियो हर जगह वायरल हो गया।

वहीं, दुनिया के सबसे बड़े घुड़सवारी युवा संगठन पोनी क्लब ने भी उनकी इस हरकत की निंदा की। और उन्हें टीम मैनेजर के पद से हटा दिया। बता दें, इस क्लब के 30, 000 से भी ज्यादा सदस्य हैं।



सारा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें कई धमकी भरे मैसेज आने लगे। यहां तक कि कई लोग उन्हें जान से मार देने की भी धमकी देने लगे। इसके बाद डर के मारे सारा अपना घर छोड़कर किसी अनजान जगह शिफ्ट हो गईं।

सारा के पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें जान से मार देने की धमकियां मिल रही थीं। उन्हें डर था कि कहीं कोई उन्हें मार ना दे। या उनके बच्चों को ना नुकसान पहुंचाए। इसलिए वह कहीं अंजान जगह शिफ्ट हो गईं।

वहीं, सारा के एक अंकल ने बताया कि सारा वास्तव में ऐसी है नहीं। वह बहुक नेक औरत है और अपने घोड़े से काफी प्यार भी करती है। उन्होंने कहा, ”वो वीडियो हमने भी देखा था। लेकिन क्या पता उस समय घोड़ा आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा हो, जिसके कारण सारा ने उसे मारा। शायद सारा उसे कंट्रोल करने के लिए ऐसा कर रही थीं।”

Share:

  • Bengal : इंडियन ऑयल के कैंपस में लगी आग, 3 की मौत और 35 घायल

    Tue Dec 21 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हल्दिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation based in Haldia) (IOC) के कैंपस में भीषण आग लग गई है। इस दर्दनाक हादसे (accidents) में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि आग पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved