img-fluid

शहर के रीगल टॉकीज में लगी भीषण आग

August 07, 2023

इंदौर (Indore)। शहर के व्यस्ततम रीगल तिराहे स्थित लंबे समय सेबंद पड़े रीगल सिनेमा घर (Regal Cinema House) में आज शाम आग लगने की घटना हुई। और देखते ही देखते आग ने पूरे टॉकीज को अपनी चपेट में ले लिया। सूत्रों के अनुसार मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कुछ हद तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया । आग लगने के दौरान ताकत की सारी कुर्सियां और पर्दे जल गए। उसी दौरान धमाकों की आवाज भी आती रही टॉकीज में लगी ऐसी भी जल गए। घटनास्थल पर पहुंचे फायर एसपी शशिकांत कन कने ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=9NuPhcOAP-0

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

अभी तक 30 टैंकर पानी लग चुका है। आग कैसे लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन दबी जबान से फायर विकेट के कर्मचारी यह कहते सुने गए कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है। क्योंकि इतनी तेजी से आग नहीं फैलती। दमकल विभाग के ए एस आई सुशील कुमार दुबे ने बताया कि आग पहले से ही धीरे-धीरे सुलग रही थी जिसने बड़ा रूप धारण कर लिया। गौरतलब है कि रीगल टॉकीज की लीज निरस्त होने के बाद नगर निगम ने टॉकीज कोअपने कब्जे में ले लिया था ।

Share:

  • 'अयोग्य सांसद' की जगह 'संसद सदस्य' का उल्लेख किया अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) में राहुल गांधी ने

    Mon Aug 7 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को अपनी सदस्यता बहाल होने के बाद (After His Membership is Reinstated) अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) में (In His Official X Handle (formerly Twitter)) ‘अयोग्य सांसद’ की जगह (Instead of ‘Disqualified MP’) ‘संसद सदस्य’ (‘Member of Parliament’) का उल्लेख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved