img-fluid

FIFA World Cup: दीपिका पादुकोण को मिली बड़ी जिम्मेदारी, फाइनल में रहेंगी मौजूद

December 06, 2022

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस (Most popular actress of Bollywood) हैं। साथ ही वो कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक में परचम फहरा चुकी हैं। उनकी पहचान ग्लोबल स्टार की बन गई है। यही वजह है कि अब दीपिका को फीफा विश्वकप 2022 (fifa world cup 2022) के फाइनल मुकाबले से पहले एक खास जिम्मेदारी मिली है। दीपिका कतर जाएंगी। वह फीफा विश्वकप ट्रॉफी के अनावरण (FIFA World Cup trophy unveiled) के लिए मौजूद रहेंगी।


स्टेडियम में ट्रॉफी का करेंगी अनावरण
सूत्रों के मुताबिक, दीपिका खचाखच भरे स्टेडियम में ट्रॉफी का अनावरण करेंगी। फीफा के इतिहास में यह दुर्लभ मौका है जब किसी भारतीय या अंतरराष्ट्रीय एक्टर को यह सम्मान मिला है। फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 18 दिसंबर 2022 को कतर के लुसैल (Lusail) आइकॉनिक स्टेडियम में होगा।

‘फाइटर’ की शूटिंग खत्म कर लौटीं
दीपिका पादुकोण को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। वह असम में ‘फाइटर‘ की शूटिंग खत्म करके लौटी थीं। फिल्म में वह ऋतिक रोशन के अपोजिट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही वह ‘पठान‘ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग करेंगी। ‘पठान‘ जनवरी 2023 में रिलीज होगी।

कई फिल्में पाइपलाइन में
दीपिका की आने वाली अन्य फिल्मों में रोहित शेट्टी की ‘सर्कस‘ है जिसमें वह कैमियो कर रही हैं। शाहरुख खान और जॉन अब्राहिम के साथ ‘पठान‘ हैं। दीपिका की एक अन्य फिल्म ‘प्रोजेक्ट के‘ है। इसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी अहम किरदार में हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान‘ में दीपिका कैमियो करती दिखेंगी।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट की सलाह, कहा - दुनिया बदल गई, सीबीआई भी बदले

    Tue Dec 6 , 2022
    नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने निजी डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (personal digital and electronic devices) की जब्ती, पड़ताल और उन्हें सुरक्षित रखने पर जांच एजेंसियों (investigative agencies) के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को कहा कि दुनिया (world has changed) बदल गई है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved