img-fluid

कोलंबिया विमान हादसे में सांसद सहित 15 लोगों की मौत, लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हुआ प्लेन

January 29, 2026

वाशिंगटन. बुधवार से लापता Beechcraft 1900 विमान का मलबा कोलंबियाई अधिकारियों ने खोज निकाला है. स्थानीय मीडिया और बचाव दलों के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है. विमान में 13 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें कोलंबियाई संसद (चेंबर ऑफ डेप्युटीज) के एक सदस्य और आगामी चुनावों के एक उम्मीदवार भी शामिल थे.

दरअसल, कोलंबिया और वेनेजुएला की सीमा के पास 15 लोगों को ले जा रहा यह कमर्शियल जेट लापता हो गया था कोलंबियाई विमानन अधिकारियों और राज्य एयरलाइन SATENA के अनुसार, विमान का आखिरी रडार संपर्क ‘कैटटुम्बो’ (Catatumbo) क्षेत्र के ऊपर दर्ज किया गया था जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था.


  • फ्लाइट NSE 8849 ने बुधवार सुबह 11:42 बजे कुकुटा से उड़ान भरी थी, लेकिन लैंडिंग से मात्र 11 मिनट पहले इसका संपर्क टूट गया था. विमान का मलबा दुर्गम और पहाड़ी इलाके कैटटुम्बो (Catatumbo) में मिला है. यह क्षेत्र खराब मौसम और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों के लिए जाना जाता है, जिससे तलाशी अभियान में काफी चुनौतियां आईं.

    कोलंबियाई नागरिक उड्डयन एजेंसी के जांचकर्ता अब मलबे की जांच कर रहे हैं ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर तकनीकी खराबी या खराब मौसम को लेकर कोई पुख्ता जानकारी साझा नहीं की गई है.

    कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के दुर्घटना जांच निदेशालय ने तत्काल खोज और बचाव प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिया है. परिजनों की सहायता के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर (601) 919 3333 भी जारी किया गया है. अभी तक विमान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

    बताया जा रहा है कि विमान में एक सांसद और एक चुनावी उम्मीदवार भी सवार थे. स्थानीय सांसद विलमर कैरिल्लो ने बताया, “हमें इस विमान हादसे की सूचना बेहद चिंता के साथ मिली थी, जिसमें मेरे सहयोगी डियोजेनेस किंतेरो, कार्लोस साल्सेडो और उनकी टीमें यात्रा कर रही थीं.” डियोजेनेस किंतेरो कोलंबिया की चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ के सदस्य थे, जबकि कार्लोस साल्सेडो आगामी चुनावों के उम्मीदवार थे

    Share:

  • इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव, मनीष यादव बने अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और सह सचिव के पद पर इन्हें मिली जीत

    Thu Jan 29 , 2026
    इंदौर: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Indore High Court Bar Association) के वार्षिक चुनाव (elections) बुधवार को संपन्न हुए। इस चुनाव में मनीष यादव (Manish Yadav) अध्यक्ष चुने गए, जिन्होंने करीबी मुकाबले में गौरव श्रीवास्तव को 18 मतों से हराया। सचिव पद पर मनीष गड़कर को सफलता मिली। उपाध्यक्ष और सह सचिव पदों पर क्रमशः अभिषेक तुगनावत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved