
परेशान प्रशासन मनाता रहा… नहीं मान रहा परिवार…
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के कस्तूरबा नगर (Kasturba Nagar) में एक परिवार की इंसाफ (Justice) की हाईवोल्टेज जंग (High Voltage War) कल शाम 5 बजे से शुरू हुई, जो आज सुबह समाचार लिखे जाने तक जारी है। जमीन विवाद को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रीतेश गिरि अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ यहां पानी की टंकी (Tanki) पर चढ़ा हुआ है, जिसे 18 घंटे बीतने के बावजूद अब तक उतारा नहीं जा सका है।
भोपाल (Bhopal) में रातभर हंगामा मचा रहा। मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन (District Administration) और पुलिस (Police) के अधिकारी दंपति को समझाने में जुटे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। अधिकारी उसकी मांग पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दे रहे हैं, तब भी परिवार (Family) नीचे उतरने को तैयार नहीं है। वह बार-बार यही दोहरा रहा है कि उसने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन वह धक्के ही खाता रहा है। यह परिवार औबेदुल्लागंज (Obaidullaganj) का निवासी बताया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved