
बीजिंग । चीन में कोरोना संकट के बीच फिर एक बार लोगों के लिए सिनेमाघर की परेशानियों को देखते हुए करीब पांच महीने बाद अपने थियेटरों को खोल दिया है। जबकि यहां पर कोविड -19 वायरस के संक्रमण की वजह से चीन में स्कूल, कॉलेज, बाजार, सिनेमाघर आदि को बंद कर दिया गया था।
चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने जो बातें कही हैं, उसके अनुसार शहर के कुछ हिस्सों में क्रॉस इंफेक्शन का खतरा कम है और ऐसे थियेटरों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सिनेमा प्रेमी अपना मनोरंजन कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए पहले से ही अडवांस में टिकट बुक करानी होगी, एक स्क्रीन में एक बार में सिर्फ 30 फीसदी दर्शक ही सिनेमा देख सकेंगे।
वहीं फिल्म के दौरान यहां की सरकार से सख्ती के साथ निर्देश दिए हैं कि किसी को कुछ भी खाने या पीने की इजाजत नहीं होगी। चीन के तकरीबन हर ऐसे थियेटर में प्रवेश के दौरान शरीर के तापमान की जांच के साथ लोगों को ऑनलाइन ट्रैवल रिकार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया है। वहीं हर सिनेमा घर पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम भी इस कोरोना संकट को देखते हुए किए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved