img-fluid

वित्त मंत्रालय आज से शुरू करेगा बजट तैयार करने की कवायद

October 10, 2022

-वित्त वर्ष 2023-24 के बजट के लिए एक माह चलेगा गहन मंथन

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय (finance ministry) आम बजट (general budget) तैयार करने की कवायद 10 अक्टूबर यानी सोमवार से शुरू करने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आगामी बजट (Upcoming Budget) सुस्त वैश्विक परिदृश्य (Sluggish Global Scenario) के बीच वृद्धि को प्रोत्साहन देने के उपायों पर केंद्रित होगा। बजट प्रक्रिया की शुरुआत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ चालू वित्त वर्ष के व्यय के संशोधित अनुमानों (आरई) और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कोष की जरूरत पर विचार-विमर्श के साथ होगी।


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सोमवार को पहले दिन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय के साथ संशोधित अनुमानों पर बैठकें होंगी। चालू वित्त वर्ष के लिए संशोधित अनुमानों और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट अनुमानों पर ज्यादातर बैठकों की अध्यक्षता वित्त सचिव और व्यय सचिव करेंगे। दरअसल ये मोदी 2.0 सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट होगा।

वित्त मंत्रालय के बजट प्रभाग के अनुसार एक माह तक चलने वाला यह विचार-विमर्श 10 नवंबर को सहकारिता मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण विभाग, कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, रेल मंत्रालय और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की बैठकों के साथ पूरा होगा। बजट-पूर्व बैठकों के बाद 2023-24 के लिए बजट अनुमानों को अस्थायी तौर पर अंतिम रूप दिया जाएगा। अप्रैल-मई 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। वित्त वर्ष 2023-24 का बजट एक फरवरी, 2023 को पेश किए जाने की उम्मीद है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.8 फीसदी बढ़कर 8.98 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

    Mon Oct 10 , 2022
    – पिछले वर्ष के मुकाबले 81 फीसदी अधिक 1.53 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही (First half of FY 2022-23) में प्रत्यक्ष कर संग्रह (Direct tax collection) 24 फीसदी (up 24 per cent) बढ़कर 8.98 लाख करोड़ रुपये (Rs 8.98 lakh crore) पर पहुंच गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved