
कोनसीमा। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के डॉ. बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिले (Konaseema District) में सोमवार को एक तेज धमाके से हड़कंप मच गया। धमाके के बाद ओएनजीसी की पाइपलाइन प्रभावित होने की आशंका जताई गई, जिससे गैस रिसाव का डर फैल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इलाके में काले धुएं और लपटें उठती दिखीं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन आसपास के क्षेत्रों को खाली कराने के आदेश दिए हैं। संभावित खतरे को टालने के लिए बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई और रसोई गैस चूल्हों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर काबू पाने के लिए संबंधित विभागों की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, जबकि कारणों की जांच जारी है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved