img-fluid

आंध्र प्रदेश के कोनासीमा में ओएनजीसी के तेल के कुएं में लगी आग, राहत-बचाव कार्य जारी

January 05, 2026

कोनसीमा। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के डॉ. बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिले (Konaseema District) में सोमवार को एक तेज धमाके से हड़कंप मच गया। धमाके के बाद ओएनजीसी की पाइपलाइन प्रभावित होने की आशंका जताई गई, जिससे गैस रिसाव का डर फैल गया।


  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इलाके में काले धुएं और लपटें उठती दिखीं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन आसपास के क्षेत्रों को खाली कराने के आदेश दिए हैं। संभावित खतरे को टालने के लिए बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई और रसोई गैस चूल्हों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।

    अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर काबू पाने के लिए संबंधित विभागों की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, जबकि कारणों की जांच जारी है।

    Share:

  • 11 जनवरी को सोमनाथ जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में लेंगे हिस्सा

    Mon Jan 5 , 2026
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 11 जनवरी को गुजरात (Gujarat) के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) का दौरा करेंगे। इस दौरान वे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व (Somnath Swabhiman Parv) में भाग लेंगे, जो 8 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस चार दिवसीय आयोजन में आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved