
प्लायवुड दुकान और कोरियर ऑफिस खाक
इंदौर। आरएनटी मार्ग स्थित सिल्वर मॉल बिल्डिंग में आज तडक़े आग लग गई। इसमें एक कोरियर का ऑफिस जल गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 5 बजे की है। सिल्वर मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित नेशनल प्लायवुड की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी दुकान को चपेट में ले लिया।

आग के कारण दुकान में रखा लाखों का प्लायवुड और अन्य सामान जल गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकलकर्मियों को बुझाने में मशक्कत करना पड़ी। आग ने पास में ही मधुर कोरियर के ऑफिस को भी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved