img-fluid

कबाड़े के गोडाउन में लगी आग, खेत में खड़ी कार जल उठी, ट्रांसफार्मर भी जला

May 16, 2022

इंदौर।  मांगलिया (Manglia) में सेंटर पाइंट (Center Point) के पास कल देर रात एक कबाड़े (Junk) के गोडाउन (Godown) में आग (Fire) लग गई, जिसने पास के दो गोडाउनों को भी चपेट में ले लिया। दूधिया में एक खेत में खड़ी कार जल गई, वहीं एक ट्रांसफार्मर (Transformer) में भी आग लगी।


मिली जानकारी के अनुसार कल रात 12 बजे सेंटर पाइंट एबी रोड (AB Road) पर उस्मान पिता पीर मोहम्मद महजी के कबाड़े के गोडाउन में आग लग गई और पूरे गोडाउन (Godown) को चपेट में ले लिया। आग से लाखों का नुकसान हुआ। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसी प्रकार ग्राम दूधिया स्थित नया मोहल्ला में खेत में खड़ी इंडिका कार (Indica Car) में कल रात आग (Fire) लग गई, जिससे कार पूरी तरह जल गई। हालांकि यह खुलासा नहीं हो पाया कि कार कैसे जली और किसकी थी। यहीं पर एक ट्रांसफार्मर (Transformer) में भी आग लगने की घटना हुई।

Share:

  • आज से इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच सेंटर लाइन

    Mon May 16 , 2022
    रहवासी हुए जमा, अफसरों से पूछते रहे किसका कितना हिस्सा टूटेगा इंदौर।  मरीमाता (Marimata) से राजबाड़ा (Rajbara) तक की सडक़ को दो चरणों में बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए मरीमाता (Marimata) से इमली बाजार चौराहे का सर्वे और सेंटर लाइन (Center Line) बिछाने का काम पूरा हो गया था। आज से राजबाड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved