img-fluid

दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान के इंजन में आग

August 31, 2025

उडऩ भरने के कुछ देर बाद पायलट को मिले संकेत, विमान को दिल्ली में इमरजेंसी लैंड कराया

इंदौर। आज सुबह दिल्ली (Delhi) से इंदौर (Indore) आ रहे विमान (plane) के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से इंदौर के लिए उड़े एयर इंडिया (Air India) का विमान टेक ऑफ के कुछ ही समय बाद पायलट को इंजन में आग लगने के संकेत मिले। इस पर पायलट ने तुरंत विमान को इंदौर के बजाय दिल्ली के लिए मोड़ दिया और दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया। घटना के बाद इंदौर आ रहे यात्री बुरी तरह घबरा गए। कंपनी द्वारा दूसरे विमान से यात्रियों को इंदौर के लिए रवाना किया गया।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एयरलाइंस का विमान (एआई-2913) सुबह 5.35 बजे दिल्ली से रवाना होकर 7.10 बजे इंदौर पहुंचता है। आज यह विमान सुबह 6.02 पर दिल्ली से रवाना हुआ। उड़ान भरने की कुछ देर बाद पायलट को विमान में तकनीकी खराबी के संकेत मिले। सूत्रों ने बताया कि विमान के दाएं इंजन में आग के संकेत मिले थे। इस पर पायलट ने तुरंत दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करते हुए घटना की जानकारी दी और विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने पर तुरंत विमान को घुमाकर वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। इमरजेंसी की सूचना मिलने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले से ही फायर और रेस्क्यू सहित एंबुलेंस टीमें तैनात कर दी गई थीं, लेकिन पायलट ने बहुत ही सूझबूझ के साथ विमान को सुरक्षित लैंड कराया। विमान में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे।

इंजन में आग से एयर इंडिया का इनकार… यात्रियों को दूसरे विमान से इंदौर भेजा
एयर इंडिया के अधिकारियों ने विमान में तकनीकी खराबी के चलते विमान को वापस डायवर्ट कर दिल्ली ले जाने की बात कही, लेकिन आग लगने की बात से इनकार किया। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते विमान को दिल्ली में ही रोक लिया गया और इंदौर आ रहे यात्रियों को एक दूसरे विमान से दिल्ली से रवाना किया गया, जो यात्रियों को लेकर 10.40 बजे इंदौर पहुंचा। इस कारण इंदौर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट भी प्रभावित हुई। दिल्ली से आए दूसरे विमान के साथ इस फ्लाइट कई यात्रियों को भेजा गया, जो 3 घंटे से ज्यादा देरी से दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

Share:

  • अमेरिकी टैरिफ से अब मध्यप्रदेश प्रभावित, 2 हजार करोड़ डॉलर का नुकसान

    Sun Aug 31 , 2025
    भोपाल। अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की टैरिफ पॉलिसी (Tariff Policy) का असर अब मध्य प्रदेश (MP) के कपास (Cotton) और टेक्सटाइल उद्योग (Textile Industry) पर भी साफ दिखने लगा है। वर्तमान में प्रदेश से अमेरिका को लगभग 3546 करोड़ डॉलर का टेक्सटाइल और अपैरल निर्यात होता है, जो राज्य के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved