img-fluid

पहले प्यार, फिर धोखा, इसलिए टूट गई Tunisha Sharma, परिवार का शीजान पर बड़ा खुलासा

December 25, 2022

डेस्क: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में धीरे धीरे कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच तुनिषा के परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कर बड़ा खुलासा किया है. स्टेटमेंट में परिवार की ओर से दावा किया गया है कि शीजान उनकी बेटी तुनिषा को धोखा दे रहा था.

घंटों बातें करते थे तुनिषा और शीजान
तुनिषा मामा के मुताबिक परिवार शीजान और तुनिषा रिलेशनशिप में थे. तुनिषा शीजान से बहुत प्यार करती थी ओर घंटों बातें किया करती थीं. परिवार के मुताबिक शीजान और तुनिषा की नज़दीकियां लद्दाख ट्रिप के दौरान बढ़ी थीं. तुनिषा कई बार शीजान के घर भी जाया करती थीं. एक्टर का परिवार भी तुनिषा को पसंद करता था. हालांकि परिवार ने भी उन दावों को गलत ठहराया है जिसमें कहा जा रहा था कि तुनिषा प्रग्नेंट थीं.

जब धोखा देने की मिली जानकारी
परिवार के मुताबिक करीब 15 दिनों पहले तुनिषा को ये बात पता चली कि शीजान किसी और को डेट कर रहा है. इस जानकारी के मिलने के बाद वो परेशान हो गईं. 16 दिसंबर को ही एक्ट्रेस को सेट पर पैनिक अटैक भी आया था, जिसके बाद उन्हें बोरिवली के एक अस्पताल ले जाना पड़ा था. परिवार के मुताबिक पैनिक अटैक के बाद तुनिषा ने अस्पताल में बताया था कि शीजान ने उनके साथ धोखा किया है. इस पर शीजान को तुनिषा की मां ने कहा भी था कि अगर उसे साथ नहीं रहना था तो नजदीकियां क्यों बढ़ाई.


शीजान की हुई गिरफ्तारी
तुनिषा की मां की शिकायत पर पुलिस ने शीजान को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया हा, जहां पुलिस आरोपी की रिमांड की मांग करेगी. इससे पुलिस ने बताया था कि शीजान पूछताछ में सहगोय नहीं कर रहा है और तुनिषा के साथ हुए झगड़े के बारे में अलग अलग बयान दे रहा है.

सेट पर शीजान के मेकअप रूम में तुनिषा ने लगाई फांसी
बता दें कि शनिवार को तुनिषा ने सेट के जिस मेकअप रूम में फंदे से लटक कर जान दी, उस मेकअप रूम के अंदर दो अलग-अलग मेकअप रूम हैं. एक एक्टर शीजान का और दूसरा लीड तुनीषा का. लेकिन तुनिषा का शव शीजान के मेकअप रूम के अंदर फंदे से लटका मिला. जब काफी देर वो बाहर नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गए और उन्हें फंदे से लटका पाया.

Share:

  • खुद की सुरक्षा करने में नाकाम पाकिस्तान, इस देश के सामने फैलाई झोली, मांगा फंड

    Sun Dec 25 , 2022
    नई दिल्ली: भारत को गीदड़ भभकी देने वाला पड़ोसी देश पाकिस्तान अब अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में भी नाकाम साबित हो रहा है. इसको लेकर अब उसने अमेरिका के सामने हाथ फैलाया है. पाकिस्तान ने सीमा सुरक्षा बढ़ाने, अफगानिस्तान से हमलों को रोकने के लिए अमेरिका से फंड मांगा है. इस बात की जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved