img-fluid

दिलजीत की फिल्म ‘पंजाब 95’ का पहला पोस्टर रिलीज.., विवाद में उलझी ‘सरदार जी 3’

July 14, 2025

मुम्बई। पंजाबी सिंगर और एक्टर (Punjabi singer and actor) दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) बीते दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardaar ji 3 movie) को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। दिलजीत की इस ‘सरदार जी 3’ को लेकर काफी विवाद देखने को मिला। इसकी वजह थी एक्टर का उनकी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Pakistani actress Hania Aamir) संग काम करना। ऐसे में अब दिलजीत अपनी अपकमिंग मूवी ‘पंजाब 95’ (‘Punjab 95’) को लेकर खबरों में हैं। दिलजीत की ‘पंजाब 95’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी के पोस्टर में उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल होगा।


‘पंजाब 95’ का पोस्टर रिलीज
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘पंजाब 95’ का पोस्टर शेयर किया है। देखते ही देखते उनका ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई पोस्टर में दिलजीत के लुक की बात कर रहा है। पोस्टर में उन्हें पहचान पाना नामुमकिन है। पोस्टर में दिलजीत के हाथ बंधे हुए और वो लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनके चेहरे पर कई सरे कट नजर आ रहे हैं।

जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर है ‘पंजाब 95’
‘पंजाब 95’ जसवंत सिंह खालरा के जीवन की सच्ची कहानी पर बनी है। मूवी में एक्टर जसवंत का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि खालरा एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे, जिन्होंने पंजाब में हजारों लोगों के गुमशुदा होने की सच्चाई सबके सामने रखी थी। जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बनी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने इसके संवेदनशील विषय के कारण 127 कट लगाने के लिए कहा था।

127 सीन हटाए गए सिर्फ ट्रेलर ही बचेगा
‘पंजाब 95’ मूवी को फिल्ममेकर हनी त्रेहान बना रहे हैं। ये फिल्म लंबे समय से यानी दिसंबर 2022 से सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई है। हनी त्रेहान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 127 सीन हटाए गए तो फिल्म की असली बात ही खत्म हो जाएगी। हनी ने ये भी कहा था कि 127 कट्स किए गए तो सिर्फ ट्रेलर ही बचेगा। लेकिन अगर सेंसर बोर्ड फिर भी न मानी तो वे पूरी तरह से अपना नाम इस फिल्म से हटा लेंगे। फिलहाल ‘पंजाब 95’ से दिलजीत के पोस्टर ने लोगों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।

Share:

  • जूस में पेशाब मिला कांवड़ियों को बेचने का आरोप; दोनों आरोपी गिरफ्तार

    Mon Jul 14 , 2025
    गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के नंदग्राम इलाके (Ghaziabad district Nandgram area) में कांवड़ियों को जूस में पेशाब (Pee in juice) मिलाकर बेचने के आरोप में पुलिस ने रविवार को दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर सिहानी चुंगी में जूस बेचने वाले जीशान और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved