img-fluid

टेस्ट में पहली बार किसी टीम के 4 बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत… पर कोई भी नहीं बना पाया अर्धशतक

November 23, 2025

नई दिल्ली। गुवाहटी टेस्ट मैच (Guwahati Test Match) बहुत खास है। पहली बार इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसी मैच से टेस्ट क्रिकेट की सदियों पुरानी परंपरा को नया रूप मिला है, जिसमें टी ब्रेक (Tea break) पहले और लंच ब्रेक बाद में हो रहा है। इस बीच साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने भी एक इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब किसी टीम के टॉप 4 के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इसका अफसोस साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को जरूर रहा होगा।


दरअसल, साउथ अफ्रीका के टॉप 4 के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में कम से कम 35 रन बनाए, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। एडेन मार्करम 38, रयान रिकेल्टन 35, ट्रिस्टन स्टब्स 49 और कप्तान टेम्बा बावुमा 41 रन बनाकर आउट हुए। इनको शुरुआत मिली, लेकिन कोई अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया।

साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 81.5 ओवर बल्लेबाजी की और कुल 247 रन बनाए। इस दौरान 6 विकेट साउथ अफ्रीका के गिरे। कोलकाता में जिस तरह का मैच घटा था। उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी मुकाबला कम से कम चौथे दिन तक जरूर जाएगा। अब देखना ये है कि साउथ अफ्रीका के बाकी के चार बल्लेबाज कितने रन जोड़ते हैं और भारत की पारी कैसी रहेगी। पहली बार इस सीरीज में किसी टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया है।

लंच से पहले टी ब्रेक
गुवाहटी टेस्ट मैच में सूर्योदय और सूर्यास्त जल्दी होने के कारण पहले सेशन के बाद टी ब्रेक और दूसरे सेशन के बाद लंच का ब्रेक लिया जा रहा है। शाम को रोशनी कम होती है। यही कारण है कि पहले दिन का खेल करीब चार बजे बंद करना पड़ा और 90 ओवर का खेल भी पूरा नहीं हो सका। इसी से बचने के लिए टेस्ट क्रिकेट की परंपरा को तोड़ा गया है। डे टेस्ट में कभी भी हमको पहले सेशन के बाद टी ब्रेक देखने को नहीं मिला था। हालांकि, पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऐसा होता रहा है।

Share:

  • ट्रंप-ममदानी की मीटिंग के बहाने शशि थरूर ने कांग्रेस को दे डाली नसीहत

    Sun Nov 23 , 2025
    नई दिल्‍ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ज़ोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) के बीच हुई बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया दी. चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी रही थी, लेकिन शुक्रवार को व्हाइट हाउस में उनकी मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही. एक वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved