img-fluid

पश्चिम अफ्रीकी देश माली में पांच भारतीयों का अपहरण, अल-कायदा और ISIS से जुड़े आतंकी गुटों का बढ़ता प्रभाव

November 08, 2025

बमाको. माली (Mali) में बढ़ती हिंसा (violence) और आतंकी गतिविधियों (terrorist activities) के बीच गुरुवार को पांच भारतीय (Five Indians) नागरिकों का अपहरण (kidnapped) कर लिया गया। यह जानकारी उनकी कंपनी और सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को दी। सूत्रों के अनुसार, बंदूकधारियों ने इन भारतीयों को माली के पश्चिमी इलाके कोबरी के पास से अगवा किया। ये सभी एक ऐसी कंपनी में काम करते थे जो वहां बिजलीकरण से जुड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है।

बाकी भारतीय पहुंचाए गए बमाको
कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया, ‘हम पुष्टि करते हैं कि हमारे पांच भारतीय कर्मचारियों का अपहरण किया गया है।’ उन्होंने यह भी बताया कि बाकी भारतीय कर्मचारियों को राजधानी बमाको सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है।

माली में अल-कायदा और आईएस से जुड़े संगठन सक्रिय
माली फिलहाल एक सैन्य शासन के अधीन है और देश में अस्थिरता लगातार बढ़ रही है। वहां अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन सक्रिय हैं, जो आए दिन हमले और अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। विशेष रूप से अल-कायदा से जुड़ा संगठन ‘जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन’ (जेएनआईएम) देश में हिंसा फैला रहा है। हाल ही में इस संगठन ने ईंधन पर नाकेबंदी लगा दी थी, जिससे पहले से जूझ रही माली की अर्थव्यवस्था और बिगड़ गई है।

माली में आम हैं अपहरण की घटनाएं
2012 से अब तक देश में कई बार सैन्य तख्तापलट और गृहयुद्ध जैसे हालात बन चुके हैं। सितंबर में इसी संगठन ने दो अमीराती नागरिकों और एक ईरानी नागरिक का अपहरण किया था। इन तीनों को पिछले हफ्ते कम से कम 50 मिलियन डॉलर (करीब 415 करोड़ रुपये) की फिरौती मिलने के बाद रिहा किया गया। फिलहाल भारतीय विदेश मंत्रालय और माली सरकार इस ताजा घटना की जांच कर रहे हैं। अपहरण किए गए भारतीयों की सुरक्षित वापसी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।

Share:

  • राहुल के हाईड्रोजन बम दावे पर राजनाथ सिंह का तंज, कहा- ये तो छोड़ो, पटाखा भी नहीं जला पाए

    Sat Nov 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defence Minister Rajnath Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वोट चोरी के आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है। लोकसभा नेता प्रति पक्ष के हाइड्रोजन बम (hydrogen bomb) वाले दावे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह एक पटाखा भी नहीं जला पाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved