
जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एंपायर टॉकीज चौराहे के पास एक युवक ने पूर्व परिचित की एक युवती के साथ सरेराह छेड़छाड़ कर दी। लड़की ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसे जातिगत रूप से गाली गलौज कर अपमानित किया और धमकी देकर भाग गया। सिविल लाइन पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ और एससीएसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि सदर क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 मार्च को वह किसी काम से जा रही थी। शाम को करीब 5.00 बजे एंपायर टॉकीज तिराहा के पास अंशुल नामदेव मिला और रास्ते में रोककर जबरदस्ती उसके साथ बातचीत करने का प्रयास किया। उसने बात करने से मना कर दिया तो अंशुल ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो अंशुल ने उसे जातिगत रूप से गाली गलौज कर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने पीडि़त युवती की रिपोर्ट पर आरोपी अंशुल नामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved