
नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार रक्षा क्षेत्र में लगातार स्वदेशी को बढ़ावा दे रहा है. इसके लिए मेक इन इंडिया अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा देते हुए स्वदेशी स्टार्ट अप डिफेंस कंपनी (NITRODYNAMICS AEROSPACE AND DEFENCE PRIVATE LIMITED) ने भारतीय सेना और नौसेना को एक नए हाई-टेक सर्विलांस ड्रोन स्काई गार्ड का प्रपोजल भेजा है. इस गार्ड को अत्याधुनिक लार्ज यूएवी (Large UAV) लंबी अवधि तक निगरानी मिशन चलाने के लिए तैयार किया गया है.
स्काई गार्ड की सबसे बड़ी क्षमता यह है कि वह 6 से 7 दिन तक लगातार आसमान में उड़ान भर सकता है. इतनी लंबी एंड्योरेंस इसे दुश्मन की गतिविधियों पर बिना रुके नजर बनाए रखने में बेहद कारगर बनाती है. खास तरीके से बनाए गए इस ड्रोन में हाई-रेजोल्यूशन ऑप्टिकल और इंफ्रारेड कैमरे, एडवांस सेंसर और रियल-टाइम डेटा ट्रांसमिशन सिस्टम लगे हुए हैं. इसकी मदद से यह दुश्मन की खुफिया जानकारी, रडार लोकेशन, एनिमी कम्युनिकेशन और मूवमेंट की पूरी डीटेल सेना तक तुरंत पहुंचा देता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved