
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Actor Dharmendra)अब इस दुनिया में नहीं रहे। 24 नवंबर को एक्टर ने अपने मुंबई स्थित जुहू (Juhu)वाले घर में अपनी आखिरी सांस ली थी। ये वही घर है जिसमें उनका पूरा परिवार एक साथ रहता है। अब ये घर एक फ्लोर (floor)और बढ़ा होने वाला है। एक्टर की डेथ के बाद घर को बड़ा करने का फैसला लिया गया है। पिछले कुछ समय से बंगले के अंदर काम चल रहा है। ये वही घर है जहां धर्मेंद्र अपनी पत्नी प्रकाश (wife Prakash)कौर और बच्चों (children)के साथ रहते थे।
धर्मेंद्र का घर हो रहा है बड़ा
सेलेब्रिटी जर्नलिस्ट विक्की लालवानी के मुताबिक धर्मेंद्र का जुहू वाले बंगले में एक और फ्लोर जुड़ने वाला है। घर के बाहर क्रेन देखी गई थी। घर के कंपाउंड में काम होते देखा गया है। ईटाइम्स ने अपने सूत्र के हवाले से बताया ‘बच्चे बड़े हो रहे हैं। उन्हें और ज्यादा स्पेस की जरूरत है’। इसी रिपोर्ट में बताया गया कि रेनोवेशन का ये काम अगले चार से पांच महीने तक चलने वाला है।
मॉडर्न है धर्मेंद्र का बंगला
धर्मेंद्र का ये जुहू वाला बंगला मॉडर्न डिज़ाइन के साथ बनाया गया था। इस घर में सनी देओल, पत्नी पूजा और उनके दोनों बेटे और बहू रहती हैं। बॉबी देओल की पत्नी तान्या, उनके दोनों बेटे इसी घर में रहते हैं। अब मां प्रकाश कौर और धर्मेंद्र की बहन और उनके बच्चे साथ रहते हैं। इतने बड़े परिवार के साथ ये घर अब छोटा पड़ने लगा है। इसलिए घर में एक और फ्लोर जोड़ा जा रहा है। खास बात ये है कि इस घर के इंटीरियर का काम बॉबी देओल की पत्नी तान्या ने किया है।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
बता दें, धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर ने 24 नवंबर 2025 को अपनी आखिरी सांस ली। एक्टर के निधन के बाद उन्हें आखिरी बार फिल्म इक्कीस में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन एक्टर की परफॉरमेंस ने तारीफें बटोरी। अब सनी देओल अपनी फिल्म बॉर्डर 2 ऑडियंस को एंटरटेन करने आ रहे हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved