img-fluid

पहली बार बुलेट, क्लासिक और हंटर ने बनाया रिकॉर्ड, बिक गईं इतनी यूनिट

January 23, 2026

डेस्क: मिड साइज क्रूजर मोटरसाइकिलों के लिए पॉपुलर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है. सेगमेंट लीडर कंपनी ने साल 2025 में रिकॉर्ड 10,71,809 यूनिट्स गाड़ियां बेची हैं. यह पहली बार है जब इस कंपनी ने घरेलू बाजार में किसी एक साल में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. 2025 में 10.7 लाख यूनिट्स की बिक्री का मतलब है कि साल-दर-साल (YoY) 2,14,431 यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं और यह 25% की मजबूत YoY ग्रोथ है. कंपनी ने पिछले साल 1,32,132 मोटरसाइकिलों का निर्यात भी किया, जो सालाना आधार पर 36% ज्यादा है.

फिलहाल रॉयल एनफील्ड के घरेलू बाजार में 14 मॉडल मौजूद हैं, जिसमें Bullet 350, Classic 350, Hunter 350, Meteor 350, Goan Classic 350, 443cc इंजन वाली Scram 440, 452cc Himalayan 450 और Guerilla 450, 650cc ट्विन्स (Interceptor 650, Continental GT 650), Classic 650, Bear 650, Super Meteor 650 और Shotgun 650 शामिल हैं.


  • पिछले 13 सालों के रॉयल एनफील्ड के होलसेल डेटा से पता चलता है कि 2025 लगातार तीसरा साल है जब कंपनी ने 8 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार किया है. पहली बार 2018 में सालाना बिक्री 8 लाख के पार गई थी. लेकिन अगले साल इसमें 17% की गिरावट आई और बिक्री 6,90,913 यूनिट्स रह गई. कोविड से प्रभावित CY2020 में यह और गिरकर सबसे निचले स्तर 5,38,889 यूनिट्स पर पहुंच गई.

    इसके बाद नए मॉडलों और प्रीमियम, ज्यादा पावर वाली मोटरसाइकिलों की मांग बढ़ने से कंपनी ने जोरदार वापसी की. 2022 में मांग 28% बढ़कर 7,03,156 यूनिट्स हो गई, CY2023 में 17% बढ़कर 8,22,295 यूनिट्स, CY2024 में 4% बढ़कर 8,57,378 यूनिट्स और अब CY2025 में बिक्री 10 लाख से भी ज्यादा के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. 2025 के 12 महीनों की बिक्री को देखें तो अगस्त से अक्टूबर तक लगातार तीन महीनों में मासिक डिस्पैच 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा रहा. अक्टूबर में रॉयल एनफील्ड की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक होलसेल बिक्री हुई, जो 1,16,844 यूनिट्स रही.

    कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की शुरुआती कंपनियों में से थी जिसने यह ऐलान किया कि वह GST 2.0 रेट में हुई पूरी कटौती का फायदा ग्राहकों को देगी. इसके तहत कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc कैटेगरी की मोटरसाइकिलों की कीमतों में 22,000 रुपये तक की कटौती की.

    Share:

  • भारत का अपना ‘ऐपल’ कब आएगा? अश्विनी वैष्णव ने दावोस में दिया ये जवाब

    Fri Jan 23 , 2026
    डेस्क: भारत (India) में ऐपल ब्रांड (Apple Brand) का काफी ज्यादा क्रेज है. नया फोन लॉन्च (New Phone Lunch) होते ही लोगों की लंबी भीड़ स्टोर के बाहर खड़ी हो जाती है. इसी के बाद अब देश के केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जानकारी दी है कि जल्द ही भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved