
जयपुर. कांग्रेस सांसद (Congress MP) शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक कार्यक्रम में हिंदू धर्म (Hinduism) पर बोलते हुए कहा कि एक अच्छा हिंदू बनने के चार तरीके हैं- ज्ञान योग, भक्ति योग, राज योग और कर्म योग. उन्होंने कहा कि ‘यह कहना कि जय श्री राम (Jai Shri Ram) नहीं बोलोगे तो मैं तुम्हें मारूंगा हिंदुत्व नहीं है. इसकी हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.’
‘अच्छा हिंदू बनने के चार तरीके’
जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में शशि थरूर ने कहा, ‘एक अच्छा हिंदू बनने के चार तरीके हैं. ज्ञान योग, जिसमें पढ़ने और ज्ञान के माध्यम से आप इन आध्यात्मिक विचारों को समझ सकते हैं. भक्ति योग, जिसे ज्यादातर लोग अपनाते हैं. फिर आता है राजयोग है यानी ध्यान, आत्म-चिंतन और अपने भीतर सत्य की खोज करना.’
उन्होंने कहा, ‘आखिर में आता है कर्म योग, जिसका पालन महात्मा गांधी करते थे, यह वास्तव में मानवता की सेवा के माध्यम से ईश्वर की पूजा करना है. स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि हिन्दू कभी भी धर्मान्धता की आग नहीं जलाता.’
‘जबरन जय श्री राम बुलवाना हिंदुत्व नहीं’
शशि थरूर ने कहा, ‘यह नहीं कहा जा सकता कि सिर्फ मेरा ही रास्ता सही है. हिंदू धर्म के नाम पर कुछ लोग दुर्भाग्यवश ऐसा दावा करते हैं. वो इसे ब्रिटिश फुटबॉल हुड़दंगियों की टीम बना देते हैं और कहते हैं कि अगर तुम मेरी टीम का साथ नहीं दोगे तो मैं तुमहें मारूंगा. वो धमकी देते हैं कि जय श्री राम नहीं बोलोगे तो मैं तुम्हें मारूंगा. यह हिंदुत्व नहीं है. इसका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved