img-fluid

विदेश मंत्री ने कहा- 30-40 साल बाद सबसे ज्‍यादा खराब हुए चीन से…

December 09, 2020

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लद्दाख में बढ़ते सीमा विवाद के मद्देनजर चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति को सबसे खराब बताया है। जयशंकर ने कहा कि भारत पिछले 30-40 वर्षों में चीन के साथ संबंध सबसे खराब चरण में है।

पूर्वी लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चल रहे टकराव का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि चीनी पूर्ण सैन्य तैयारी के साथ दसियों हज़ार सैनिकों को वास्तविक सीमा तक लाया है।” कोरोना वायरस महामारी के बीच सीमा के साथ चीन के उकसावे पर बुलाते हुए जयशंकर ने कहा, “स्वाभाविक रूप से इससे रिश्ते पूरी तरह से खराब होंगे।”

मंत्री ने 15 जून की गलवान घाटी की घटना के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक नहीं है कि कुछ बुरी तरह से गलत हो गया, जब सैनिक सीमा पर एक-दूसरे के इतने करीब होते हैं। गलवान की घटना ने चीन के खिलाफ राष्ट्रीय भावना को पूरी तरह से बदल दिया है। उन्होंने कहा, यह देखते हुए कि 1975 में सीमा पर अंतिम बार भारत के सैनिक हताहत हुए थे। 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में एक कमांडिंग अधिकारी सहित 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए थे। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को भी इस घटना में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।

Share:

  • पश्चिम बंगाल : फांसी के फंदे पर लटका मिला बीजेपी कार्यकर्ता का शव

    Wed Dec 9 , 2020
    नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर किसी बीजेपी कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत हुई है। कूचबिहार के तूफानगंज में स्वप्न दास नाम के एक शख्स का शव मिला है। स्वप्न दास का शव अन्द्वान फूलबाड़ी गर्ल्स स्कूल के साइकल स्टैंड के बरामदे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। परिजनों का आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved