img-fluid

बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत 

April 19, 2021

पटना। बिहार(Bihar) में कोरोना वायरस(Corona Virus) महामारी लगातार लोगों की जान ले रही है । आज बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री (Former education minister of Bihar) और जदयू विधायक (JDU MLA) मेवालाल चौधरी (Mevalal Chaudhary) की कोरोना से मौत हो गई। पटना के पारस अस्पताल में आज सुबह 4 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। वह 65 साल के थे। मेवालाल चौधरी तारापुर से विधायक थे। पिछले दिनों सांस लेने में तकलीफ होने की उन्होंने शिकायत की। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद वह कोरोना संक्रमित निकले। सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने यह जानकारी दी।



मेवालाल चौधरी विधानसभा तारापुर से दो बार विधायक चुनकर आ रहे थे। 2020 में नीतीश कैबिनेट में उन्हें शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी मिली। लेकिन घोटाले के आरोप के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। मेवालाल चौधरी पर भागलुपर कृषि विद्यालय के कुलपति रहते हुए नियुक्ति घोटाले का आरोप लगा था। जब उन्हें मंत्री बनाया गया तो विपक्ष ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की मांग की। जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।
बता दें कि बिहार में भी कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। हर रोज करीब 8 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। पटना शहर सबसे प्रभावित है। यहां अकेले 2000 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जबकि पूरे प्रदेश में 76 लोगों की मौत हुई है। राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए नीतीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। साथ ही कई अन्य पाबंदियां भी लगाई गई है।

Share:

  • भारत में इस कार की हो रही ज्‍यादा बिक्री, जानें खासियत व कीमत

    Mon Apr 19 , 2021
    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ वाहन लांच कर रही है । भारत में कुछ ही ऐसी कारें हैं जिन्हें लॉन्चिंग से लेकर आज तक ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रया मिली हो। चाहे मंदी हो या महामारी इन कारों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved