img-fluid

यज्ञ से कोरोना भगाने को लेकर पूर्व मंत्री पटवारी और मंत्री ठाकुर आमने-सामने

May 14, 2021

 


पटवारी बोले-यज्ञ कराना धर्म का काम तो ठाकुर बोलीं-शास्त्र में महामारी खत्म करने के लिए यज्ञ का उल्लेख
इन्दौर। एक बार फिर प्रदेश की आध्यात्म और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने कोरोना भगाने को लेकर यज्ञ कराने की बात कही है तो इसको लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया और कहा कि यज्ञ कराना अच्छी बात है, लेकिन इस महामारी में डॉक्टरी इलाज करवाना बेहतर है। मंत्री खुद मास्क नहीं लगाती हैं, जो सीधे-सीधे कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का उल्लंघन है।


कोरोना से बचने के लिए मास्क नहीं लगाने को लेकर मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) पहले ही सुर्खियों में आ चुकी हैं। उनका कहना है कि मास्क की जगह उनका दुपट्टा इसका बचाव करता है। हालांकि वह अधिकांश समय दुपट्टा भी मुंह पर बांधे नहीं रखती हैं। कल उन्होंने कहा कि यज्ञ के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी पर काबू पाया जा सकता है। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वे मंत्री के बतौर मुख्यमंत्री को इस प्रकार के आयोजन कराने की सलाह देंगी तो उनका कहना था कि शास्त्रों में लिखा है कि जब-जब भी कोई महामारी आएगी, तब-तब उसका हल यज्ञ और अन्य धार्मिक कार्योंे से किया जा सकेगा। उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए, लेकिन पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने इसको लेकर कहा कि यज्ञ कराना हिन्दू धर्म में अच्छी बात है, लेकिन इस प्रकार की महामारी को लेकर मंत्री का यह गैरजवाबदाराना बयान है। अगर ऐसा ही होता तो सरकार इन आयोजनों से कोरोना को अब तक भगा चुकी होती।

Share:

  • भारत में Sputnik V वैक्सीन की कीमत 995 रुपये प्रति डोज़

    Fri May 14 , 2021
    नई दिल्ली। नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ. वीके पॉल ने गुरुवार को बताया कि स्पुतनिक (Sputnik V) कोरोनावायरस वैक्सीन भारत में आ गई है और अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि रूस की स्पुतनिक वैक्सीन का दूसरा बैच 14 मई यानि आज भारत आएगा। डॉ. रेड्डी (Dr. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved