img-fluid

पाकिस्तान के पूर्व ISI चीफ हमीद को 14 साल कैद, कोर्ट ने 4 आरोपों में ठहराया दोषी

December 11, 2025

नई दिल्ली: पाकिस्तान की एक मिलिट्री कोर्ट ने पूर्व ISI चीफ फैज हमीद को 14 साल कैद की सजा सुनाई है. उनके खिलाफ करीब 15 महीने तक कोर्ट मार्शल की कार्रवाई चली. फौज की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, फैज पर चार गंभीर आरोपों में मुकदमा चलाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, हमीद राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के भी आरोप लगे हैं. साथ ही ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन कर देश के हितों को नुकसान पहुंचाने, सरकारी अधिकार और संसाधनों का दुरुपयोग करने और व्यक्तिगत लोगों को नुकसान पहुंचाने के भी आरोप शामिल हैं.

सेना ने कहा कि कोर्ट ने सभी आरोपों में फैज को दोषी पाया है, हालांकि उन्हें फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार भी है. बता दें कि फैज को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है. खबरों के अनुसार, फैज हमीद को पिछले साल 12 अगस्त को आर्मी ने हाउसिंग घोटाला केस में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैज के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था और फिर फैज के खिलाफ कोर्ट मार्शल शुरू किया गया था. बता दें कि पाकिस्तान के पूरे इतिहास में ये पहली बार हुआ था कि जब ISI के पूर्व चीफ को किसी मामले में गिरफ्तार किया गया था.


बता दें कि फैज हमीद पाकिस्तान आर्मी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल है. हमीद ने साल 2019 से 2021 तक पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI के डायरेक्टर जनरल के तौर पर भी काम किया है. फैज का जन्म पाकिस्तान के चकवाल के लतीफाल गांव में हुआ था. हमीद ने 1987 में पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी ज्वाइन की थी. उन्होंने क्योटा के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी आर्मी की बलूच रेजीमेंट में कमीशन किया गया था.

पूर्व ISI चीफ फैज हमीद ने अल कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में 5 अरब रुपए की रिश्वत ली थी. यह खुलासा इमरान सरकार में मंत्री रहे और उनके दोस्त फैजल वाबडा ने किया था. बता दें कि अल कादिर ट्रस्ट स्कैम वही केस है, जिसमें मई 2023 में इमरान को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद पाकिस्तान में जबरदस्त हिंसा हुई थी. जिसमें 8 लोग मारे गए थे. आर्मी हेडक्वॉर्टर के अलावा जिन्ना हाउस पर भी खान समर्थकों ने हमला किया था.

Share:

  • इंदौर में घूमता दिखा तेंदुआ, ट्रेचिंग ग्राउंड के पास दिखाई दिया, रालामंडल से लगा है एरिया

    Thu Dec 11 , 2025
    इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा शहर के ट्रेचिंग ग्राउंड पर बुधवार देर रात तेंदुए की मूवमेंट होने के बाद दहशत का माहौल है, निगम द्वारा कचरा संग्रहण और छंटनी करने वाले कर्मचारियों की कंपनी नेफ्रा ने भी सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। दरअसल इंदौर शहर के सबसे बड़े कचरा कलेक्शन सेंटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved