img-fluid

अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी का 84 वर्ष की आयु में निधन, गंभीर बीमारियों से थे पीड़ित

November 05, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी (Former Vice President Dick Cheney) का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने एक बयान जारी कर बताया कि उनकी मृत्यु निमोनिया और हृदय संबंधी जटिल बीमारियों (Pneumonia and heart complications) के कारण हुई। परिवार के बयान के अनुसार, चेनी के निधन के समय उनकी 61 वर्षीय पत्नी लिन चेनी, बेटियां लिज चेनी और मैरी चेनी तथा अन्य परिवारजन उनके साथ थे। बता दें कि उनके परिवार में पत्नी लिन, दो बेटियां और सात पोते-पोतियां शामिल हैं।


30 जनवरी 1941 को जन्म
चेनी का जन्म 30 जनवरी 1941 को नेब्रास्का के लिंकन में हुआ था। राजनीतिक सफर की शुरुआत में वे राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड के कार्यकाल में डोनाल्ड रम्सफेल्ड के अधीन वाइट हाउस के उप-मुख्य स्टाफ के रूप में कार्यरत रहे। 1975 में उन्होंने अपने गुरु रम्सफेल्ड का स्थान ले लिया। जब डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जिमी कार्टर सत्ता में थे, चेनी ने 1978 में व्योमिंग राज्य से अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए चुनाव जीता। उन्होंने छह कार्यकाल पूरे किए और हाउस माइनॉरिटी व्हिप का पद संभाला।

1989 में राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने चेनी को रक्षा सचिव नियुक्त किया, जिन्होंने फोर्ड प्रशासन में उनके साथ काम किया था। बुश ने उन्हें ‘विश्वसनीय मित्र और सलाहकार’ बताया था। पेंटागन के प्रमुख के रूप में चेनी ने 1989 के पनामा आक्रमण और 1991 के ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म (कुवैत से इराकी सेना को खदेड़ने का अभियान) में अहम भूमिका निभाई। रक्षा सचिव के पद से हटने के बाद उन्होंने 1996 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार किया, लेकिन इससे पीछे हट गए। डेमोक्रेट बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति काल में चेनी डलास स्थित हैलीबर्टन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने।

राष्ट्रपति बुश के साथ किया काम
2000 में जब जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने राष्ट्रपति चुनाव जीता, तो उन्होंने चेनी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना। तब तक चेनी वॉशिंगटन की राजनीति में एक प्रभावशाली हस्ती बन चुके थे। वे अमेरिका के 46वें उपराष्ट्रपति बने और 2001 से 2009 तक दो कार्यकालों में बुश के साथ कार्य किया। चेनी को अमेरिकी इतिहास के सबसे प्रभावशाली उपराष्ट्रपतियों में से एक माना जाता है।

डोनाल्ड ट्रंप का किया विरोध
रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख नेता होने के बावजूद उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा विरोध किया था। चेनी ने ट्रंप को अमेरिका के लिए खतरा करार देते हुए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया था और कहा था कि हमारे देश के 248 वर्षों के इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप से बड़ी कोई चुनौती हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए नहीं रही।

Share:

  • US : डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बावजूद न्यूयार्क के मेयर बने भारतीय मूल के जोहरान ममदानी

    Wed Nov 5 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) शहर का मेयर चुनाव जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने जीत लिया है. राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) की धमकियों और आलोचनाओं के बीच डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख उम्मीदवार ममदानी ने चुनावों में अपना दबदबा बनाए रखा. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved