img-fluid

पूर्व दिग्गज ओपनर ने बताया- Rohit Sharma और Virat Kohli में से कौन बेहतर टेस्ट कप्तान, जानें

March 17, 2022

मुंबई। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सफलता के नए झंडे गाड़ रही है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग टीमों का क्लीन स्वीप कर चुकी है। पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ सफर अब तक जारी है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित की खूब तारीफ भी हो रही है।

उनके प्रशंसकों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। यह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर वसीम जाफर हैं। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर कप्तान बन सकते हैं। उनमें वो हिम्मत दिखती है।


भारत ने घरेलू सीजन में टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर लगातार 14 मैच जीते हैं। हाल ही में टीम इंडिया ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई। टीम इंडिया अब अपना अगला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेलेगी।
जाफर ने रोहित की तारीफ में कहा- हां रोहित में विराट से बेहतर कप्तान बनने का दम दिखता है। मुझे नहीं पता कि वो कितने और मैच में कप्तानी करेंगे, लेकिन वह अब तक के सबसे शानदार कप्तानों में से एक हैं। हम इसका नतीजा भी देख रहे हैं कि टीम इंडिया विपक्षी टीमों का क्लीन स्वीप कर रही है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम की कमान सही हाथों में पहुंची है।

रोहित को इसी साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-1 से हार गई थी। इसके बाद विराट ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी। रोहित फिलहाल आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त हैं, जिसकी शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। रोहित मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे। मुंबई अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी।

Share:

  • BSNL ने होली से पहले लॉन्च किया शानदार प्लान, मिलेंगे गजब के फायदे

    Thu Mar 17 , 2022
    नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने होली से ठीक पहले एक शानदार प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। BSNL के इस नए प्लान की कीमत 797 रुपये है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 365 दिनों की वैधता मिलेगी। BSNL के इस प्लान के साथ ग्राहकों को डाटा भी मिल रहा है। BSNL के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved