img-fluid

शहर में 3 करोड़ से बनेंगे चार नए एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन

May 14, 2022

  • – शहर की आबोहवा पर रखी जाएगी हर पल नजर, क्लीन एयर मिशन के तहत नगर निगम ने जारी किए टेंडर
  • – अभी इंदौर में ऐसा सिर्फ एक ही स्टेशन चालू है, दो ऑनलाइन स्टेशन बंद और तीन ऑफलाइन स्टेशन

इन्दौर। शहर की आबोहवा को स्वच्छ बनाने के लिए हर कोने पर होने वाले वायु प्रदूषण पर हर पल नजर रखी जाएगी। इसके लिए नगर निगम द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर शहर में चार नए कंटिन्यूअस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन (सीएएक्यूएमएस) बनाए जाएंगे। इस पर तीन करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

नगर निगम ने आज ही इसके लिए टेंडर भी जारी किए हैं। अभी इंदौर में इस तरह का सिर्फ ही स्टेशन है, जो काम कर रहा है और जिससे डेटा रिकार्ड किया जा रहा है, जो डीआईजी ऑफिस पर लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर का नाम देश के 122 ऐसे शहरों में शामिल हैं, जहां वायु प्रदूषण ज्यादा है। इसके बाद क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत यह जरूरी किया गया है कि ऐसे शहरों में कम से कम चार स्टेशन होना चाहिए, ताकि पूरे शहर की सही स्थिति का पता लगाया जा सके। इसी आधार पर इंदौर में ऐसे चार नए स्टेशन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।


तीन करोड़ होंगे खर्च, स्टेशन कहां बनेंगे यह अभी तय नहीं
अधिकारियों का कहना है कि अभी इन स्टेशनों के लिए पूरी मशीनरी उपलब्ध करवाने से लेकर लगाने और पांच सालों तक संचालित करने के लिए तीन करोड़ के टेंडर जारी किए गए हैं। इन स्टेशनों से हर पल हवा में घुले सूक्ष्ण धूल कणों के साथ ही घातक गैसों की भी मॉनीटरिंग की जाएगी। अभी यह तय नहीं किया गया है कि इन स्टेशनों को कहां शुरू किया जाएगा। हालांकि इसके लिए एयरपोर्ट, खंडवा रोड यूनिवर्सिटी, विजयनगर जैसे क्षेत्रों के नाम पर विचार किया जा रहा है।

पहले से लगे दो स्टेशन देखरेख के अभाव में नहीं आ रहे काम
इंदौर में ऐसे दो और स्टेशन हैं। पहला पोलोग्राउंड पर और दूसरा फाइन आर्ट कॉलेज पर, जिसे विजयनगर से यहां शिफ्ट किया गया है। ये दोनों ही स्टेशन सीएसआर फंड के तहत निजी कंपनियों द्वारा लगाए गए हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे इनसे डेटा रिकार्ड नहीं हो पा रहा है, ना ही यह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मिल रहा है। इसके अलावा कोठारी मार्केट, सांवेर रोड और स्कीम 78 में बोर्ड के ऑफ लाइन सेंटर भी हैं, लेकिन यहां भी पूरे समय डेटा रिकार्ड ना होने से इसकी जानकारी ज्यादा उपयोगी नहीं होती है।

शहर में नहीं सुधर रही वायु प्रदूषण की स्थिति
शहर में पिछले कई दिनों से वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 8 मार्च के बाद से ही लगातार 100 के ऊपर बना हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि नरवाई जलाने के कारण वायु प्रदूषण में इजाफा हो रहा है। हालांकि इसे नियंत्रित किए जाने को लेकर कोई खास प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

Share:

  • काले हिरण के शिकारियों ने 3 पुलिसवालों को मारी गोली, परिवार को मिलेंगे 1-1 करोड़

    Sat May 14 , 2022
    भोपाल/गुना: मध्य प्रदेश के गुना से बड़ी खबर है. यहां मुठभेड़ में बदमाशों ने तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस टीम का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे की है. तीनों पुलिसकर्मियों के शव जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं. घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved