img-fluid

सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मुफ्त सफर… हफ्तेभर रहेगा जारी, आज मेट्रो रविवार, सुबह से ही पहुंचने लगे लोग

June 01, 2025

सैर-सपाटे के लिए पहुंचे लोग
इन्दौर। मेट्रो (metro) का इतना हल्ला मीडिया (Attack Media) में भी मचा की आज जनता ने मेट्रो रविवार (Metro Sunday) मनाया और सुबह 8 बजे ही बड़ी संख्या में पब्लिक परिवार सहित मेट्रो में नि:शुल्क सफर करने पहुंच गई। कल दिनभर में लगभग 3 हजार से अधिक लोगों ने सफर किया।


अभी शहर के लोग सैर-सपाटे, पिकनिक मनाने और मेट्रो का इन्दौरी अनुभव लेने पहुंचेंगे और बड़ी संख्या में इन्दौर मेट्रो से जुड़ी रील, सेल्फी और अन्य फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल किए जा रहे हैं। आज सुबह 8 बजे से आम जनता के लिए मेट्रो में मुफ्त सफर शुरू हुआ, जो अभी हफ्तेभर 6 जून तक जारी रहेगा। सुबह 8 से रात 8 बजे तक गांधीनगर स्टेशन से लेकर टीसीएस चौराहे तक 6 किमी कारिडोर में मेट्रो चलेगी और चूंकि इसका जमकर प्रचार-प्रसार हुआ है। इसके चलते आज रविवार की छुट््टी के दिन उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग इसका आनंद लेने पहुंचेंगे। आज सुबह 8 बजे से मेट्रो का संचालन शुरू किया गया और सपरिवार कई लोग सफर करने पहुंचे भी, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल रहे और उन्हें खूब मचा भी आया। एक हफ्ते बाद 75, उसके बाद 50 और फिर 25 प्रतिशत छूट का लाभ तीन महीने तक मिलेगा।

Share:

  • इंदौर के 31 किलोमीटर के ट्रैक को और बढ़ाना पड़ेगा - जयदीप

    Sun Jun 1 , 2025
    – देश में मेट्रो रेल का ट्रैक 1025 किलोमीटर का – अभी 960 किलोमीटर का ट्रैक निर्माणाधीन – इंदौर मेट्रो ट्रेन वाला देश का 24 वां शहर इंदौर। मध्य प्रदेश (MP) मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Metro Rail Corporation) के अध्यक्ष (Chairman) जयदीप (Jaideep) ने कहा है कि इंदौर (Indore) में मेट्रो ट्रेन का ट्रैक 31 किलोमीटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved