img-fluid

ऑडी-BMW से लेकर 50 करोड़ के घर तक, अथिया-राहुल को शादी में मिले ये महंगे तोहफे!

January 26, 2023

मुंबई (Mumbai) । 23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Bollywood actor Sunil Shetty) की एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (cricketer kl rahul) ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना। अथिया और केएल राहुल ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की और बाद में मीडिया के सामने आए। कपल ने सोशल मीडिया (social media) पर वेडिंग फोटोज भी शेयर किए, जो तेजी से वायरल हुए। अथिया- केएल राहुल की शादी, खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर हुई थी। अथिया और केएल राहुल को शादी में काफी महंगे महंगे गिफ्ट्स भी मिले, जिनकी जानकारी अब सामने आ रही है।

कपल को मिले महंगे गिफ्ट्स…
वैसे तो अथिया और केएल राहुल को शादी में ढेर सारे और कई महंगे महंगे गिफ्ट्स मिले हैं। हालांकि कुछ ही जानकारी सामने आई है, जो वाकई काफी लग्जरी और महंगे तोहफे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील शेट्टी ने कपल को मुंबई में एक सुपर लग्जरी अपार्टमेंट गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। वहीं जैकी श्रॉफ ने घड़ी (कीमत करीब 30 लाख रुपये), अर्जुन कपूर ने डायमंड ब्रेसलेट (कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये), सलमान खान ने ऑडी कार (कीमत करीब 1.64 करोड़ रुपये), महेन्द्र सिंह धोनी ने बाइक (कीमत करीब 80 लाख रुपये) और विराट कोहली ने बीएमडब्ल्यू कार (कीमत करीब 2.17 करोड़ रुपये) गिफ्ट की है।


प्यार करना सीखा….
नवविवाहित जोड़े (newly married couple) ने सोमवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर कोलैब पोस्ट में शादी की तस्वीरें साझा की थीं। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, ‘तुम्हारी रोशनी में, मैनें सीखा प्यार कैसे करते हैं…। आज, हमारे सबसे प्रियजनों के साथ, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है। कृतज्ञता और प्यार से भरे दिल के साथ, हम इस एक साथ चलने की यात्रा पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं।’

सेलेब्स ने किया था विश
न्यूली वेड कपल के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे। एक ओर जहां फैन्स ने दोनों को विश किया था तो दूसरी ओर सेलेब्स ने भी प्यार लुटाया था। विकी कौशल, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, परिणीति चोपड़ा, रकुल प्रीत,अनन्या पांडे, आलिया भट्ट,करिश्मा कपूर, काजोल, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर,करण जौहर, अरमान मलिक, माधुरी दीक्षित, वाणी कपूर, अभिषेक बच्चन, अदिति राव हैदरी,सान्या मल्होत्रा, हुमा कुरैशी, विक्रांत मैसी और नव्या नंदा सहित खई सितारों ने कपल को शुभकामनाएं दी थीं।

Share:

  • सामूहिक आत्‍महत्‍या मामले में बडा खुलासा, पुरानी रंजिश के चलते की गई थी परिवार की साजिशन हत्‍या

    Thu Jan 26 , 2023
    पुणे/नई दिल्ली (Pune/New Delhi)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर में एक ही परिवार के सात लोगों की लाशें मिली थीं. एक साथ 7 मौतों से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. सबके मन में एक ही सवाल था कि एक साथ पूरा परिवार कैसे मौत के मुंह में समा गया? पुलिस ने इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved