
इंदौर। हर वर्ष की तरह सेवा सुरभि संस्था (Service Fragrance Society) द्वारा इंदौर (Indore) शहर को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर पूरे पखवाड़े देश के रंग में रंगने की तैयारी की जा रही है। 75वें गणतंत्र वर्ष के मौके पर शहर में 15 से 30 जनवरी तक देशभक्ति, सेवा और सामाजिक चेतना से जुड़े कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
पूरा पखवाड़ा देशभक्ति के नाम
16 जनवरी को एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा, जो एसजीएसआईटीएस ग्राउंड से प्रारंभ होकर इण्डिया गेट प्रतिकृति पहुंचकर समाप्त होगा। 17 जनवरी को अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा सैकड़ों स्कूली बच्चों की रैली निकाली जाएगी। सायं को देशभक्ति संगीत संध्या का आयोजन होगा। 19 जनवरी को पर्यावरण संवाद में विशेषज्ञ बात करेंगे। 20 जनवरी को अंतर-विद्यालयीन देशभक्ति संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 21 जनवरी को नाटक के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया जाएगा। 24 जनवरी को यातायात, पर्यावरण और समाधान विषय पर व्याख्यान, 25 जनवरी को शहीद सैनिक के परिजनों का सम्मान एवं नागरिक सहभागिता कार्यक्रम होंगे। 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ‘मोहन से महात्मा’ शीर्षक से कार्यक्रम के साथ अभियान का समापन किया जाएगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved