img-fluid

सुबह से रात दो बजे तक राजबाड़ा क्षेत्र में उमड़ती रही खरीदारी के लिए भीड़

October 20, 2025

  • कई जगह पैदल भीड़ के कारण भी फैली अव्यवस्था, निगम और पुलिस की टीम ने संभाला मोर्चा

इंदौर। दीपावली पर्व पर खरीदारी के लिए यंू तो बाजारों में रोज भीड़ उमड़ रही है, लेकिन कल रात दो बजे तक राजबाड़ा और उसके आसपास के कई क्षेत्र भीड़ से अटे पड़े थे। शिवविलास पैलेस, राजबाड़ा चौक और इमामबाड़ा क्षेत्र में आधी रात को भी अत्यधिक भीड़ होने के कारण निगमकर्मी और पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला।

कल सुबह से ही राजबाड़ा और आसपास के प्रमुख बाजारों में पूजन सामग्री से लेकर कपड़े और अन्य सामग्री खरीदी के लिए भीड़ बढ़ती जा रही थी और शाम तक तो वहां कई थानों के पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मी की तैनाती करना पड़ी थी। कल देर रात डेढ़ से दो बजे तक इमामबाड़ा, पीपली बाजार, आड़ा बाजार, राजबाड़ा चौक, यशवंत रोड, कृष्णपुरा, खजूरी बाजार सहित सुभाष चौक अन्य क्षेत्रों में दुकानें खुली हुई थीं और रोशनी से सराबोर व्यापारिक क्षेत्रों में देर रात खरीदारी के लिए लोग पहुंचते रहे। सबसे ज्यादा भीड़ राजबाड़ा पर थी और भीड़ बढऩे के बाद लोगों को पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं मिल रही थी।


हर बार दीपावली के चलते तमाम तैयारियां की जाती हैं, लेकिन हर बार भीड़ बढऩे के बाद व्यवस्थाओं में बदलाव करना पड़ता है और कल रात भी यही हुआ। राजबाड़ा क्षेत्र में बढ़ती भीड़ के चलते प्रशासन ने कुछ दिनों पहले ही बड़े वाहनों के साथ साथ ई रिक्शाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन दिन में वहां भी अत्यधिक भीड़ के कारण सारे रास्ते कल भी जाम थे।

रात डेढ़ बजे निगम कमिश्वर पहुंचे सफाई व्यवस्था देखने
कल रात डेढ़ बजे के लगभग राजबाड़ा और उसके आसपास के बाजारों में अत्यधिक भीड़ के कारण सफाई कार्य प्रभावित हो रहे थे और आसपास खाली क्षेत्रों में सफाई अभियान जरूर चलाए जा रहे थे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कमिश्नर दिलीप कुमार यादव ने अफसरों से कहा कि भीड़ कम होने के बाद राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि सुबह दीपावली के दिन पूरा क्षेत्र चकाचक नजर आए।

Share:

  • वर्षा बाधित मैच में भारत की हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर, DLS पर खड़े किए सवाल

    Mon Oct 20 , 2025
    नई दिल्ली। भारत (India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वर्षा बाधित (Rain Interrupted) पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने डकवर्थ लुइस प्रणाली (Duckworth Lewis System) पर सवाल खड़े किए हैं। दोनों टीमों के बीच रविवार को पर्थ में खेले गए पहले मैच में बारिश का साया पड़ा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved