img-fluid

G-20: ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने एलॉन मस्क को कहे अपशब्द, बोलीं-… मैं तुमसे नहीं डरती

November 17, 2024

नई दिल्ली. ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा (President Lula da Silva) की पत्नी (Wife) यानी ब्राजील की फर्स्ट लेडी (First Lady) जान्जा लूला डी सिल्वा (Janja Lula da Silva) ने शनिवार को G20 के एक कार्यक्रम में अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) के खिलाफ अपशब्द (abused ) कहे. जान्जा ने ये बातें तब कहीं जब वह सोशल मीडिया को नियंत्रित करने की जरूरत पर बात कर रही थीं, ताकि गलत जानकारी को रोका जा सके.


क्या बोली जान्जा डी सिल्वा
दरअसल, वह जब एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं तभी एक जहाज की आवाज सुनाई दी. उन्होंने मजाक करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह एलॉन मस्क है,” इसके बाद उन्होंने जोड़ा, “मैं तुमसे नहीं डरती, फ… यू, एलॉन मस्क.”

मस्क ने भी दी प्रतिक्रिया
मस्क ने उनकी टिप्पणी का वीडियो देखने के बाद एक हंसी के इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ब्राजील में वो अगला चुनाव हारने जा रही हैं.’ बता दें कि इस साल मस्क के सोशल मीडिया नेटवर्क X को ब्राज़ील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. ब्राजील में एक्स पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप भी लगा था.

ब्राजील में बंद हुआ एक्स
बता दें कि X प्लेटफॉर्म को ब्राजील में बैन किया जा चुका है, जिसकी वजह से यह चर्चा में बना है. इसके बैन करने की वजह फेक न्यूज को बढ़ावा देना और देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. इसके बाद Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) एक पोस्ट किया और बताया था कि X प्लेटफॉर्म का Algorithm कैसे काम करता है.

Share:

  • इन्दौर : फुटपाथों तक कब्जे, ओटले और शेड हटाने को लेकर विवाद, व्यापारी भडक़े

    Sun Nov 17 , 2024
    मालवा मिल से न्यू देवास रोड के बीच निगम और प्रशासन की कार्रवाई निगम की टीम आज व्यापारियों को कब्जों की देगी जानकारी इन्दौर। कल शाम मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) से लेकर न्यू देवास रोड (New Dewas Road) के बीच जिला प्रशासन (District Administration) और नगर निगम (municipal corporation) के अधिकारियों ने सडक़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved