
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से मजबूती के साथ खुला। इंडेक्स निफ्टी 12850 से ऊपर खुला, जबकि सेंसेक्स 44000 के आसपास कारोबार कर रहा है।
कारोबार की शुरुआत में सुबह 9:05 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 319.77 अंक यानी 0.73 फीसदी की मजबूती के साथ 43957.75 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.20 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 12862.50 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि 16 नवम्बर को दीपावली बलिप्रतिपदा की वजह से घरेलू शेयर बाजार बंद था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved