img-fluid

जबलपुर में महिला को बंधक बनाकर दस दिनों तक गैंगरेप, मामला दर्ज 

June 01, 2021

जबलपुर । रांझी थानान्तर्गत दो बदमाशों (Two miscreants under rajhi) ने एक महिला का अपहरण कर एक घर में बंधक बनाकर महिला के साथ दस दिनों तक दुष्‍कर्म करते रहे, इसके बाद बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले, महिला ने अपने परिचितों की मदद से मंगलवार को थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है! 


थाना प्रभारी रांझी आर (SHO Ranjhi) के मालवीय ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला रितु (परिवर्तित नाम) उम्र 22 वर्ष आर्थिक रुप से कमजोर है जो कामकाज की तलाश में लोगों से संपर्क कर रही थी, इस दौरान रितु की मुलाकात क्षेत्र के शुभम पटैल व पप्पू काछी से हुई, दोनों ने रितु को काम दिलाने का भरोसा दिलाया और अपने साथ वाहन निर्माणी स्टेडियम के पास एक सूनसान क्षेत्र में ले गए, जहां पर धमकी देते हुए महिला के साथ बारी-बारी से दुराचार किया। इसके बाद महिला को ब्लैकमेल करते हए एक दिन उठाकर अपने साथ घर ले गए, जहां पर करीब दस दिनों तक बंधक बनाकर महिला के साथ सामूहिक रुप से दुष्‍कर्म करते रहे। पिछले दिन दोनों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए धमकी दी कि यदि रिपोर्ट करेगी तो जान से मार दिया जाएगा। दोनों बदमाशों के चंगुल से छूटकर निकली रितु किसी तरह घर पहुंची, इसके बाद अपने परिचितों की मदद से मंगलवार को थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ धारा-376 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपितों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है |

Share:

  • इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 3028 हुए, नए 338

    Wed Jun 2 , 2021
    इंदौर। 1 जून की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 338 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10146 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7437 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 9774 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 150516 हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved