
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Gangster Sandeep alias Kala Jatheri) ने दिल्ली की एक अदालत से अनुमति मिलने के बाद संतान प्राप्ति के लिए इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) से संबंधित चिकित्सा प्रक्रिया कराई है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली की एक अदालत ने इससे पहले आईवीएफ उपचार से संबंधित प्रक्रिया के लिए अंतरिम हिरासत पैरोल के अनुरोध वाली जठेड़ी की याचिका को मंजूरी दे दी थी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वाल्सन ने जठेड़ी की छह घंटे की अंतरिम हिरासत पैरोल देने संबंधी अर्जी पर सुनवाई की थी ताकि वह तत्काल चिकित्सा प्रक्रिया से गुजर सके। सूत्रों ने बताया, ‘अदालत ने 14 जून को सुबह 6 से 7 बजे के बीच प्रक्रिया करने का आदेश दिया था। अस्पताल से संबंधित चिकित्सकों ने स्पर्म के नमूने एकत्र करने के लिए तिहाड़ जेल परिसर का दौरा किया था। पूरी गोपनीयता बरती गई थी।’
जठेड़ी ने पिछले साल मार्च में अनुराधा चौधरी नाम की महिला से शादी की थी, जब वह तिहाड़ जेल में बंद था। अदालत ने 9 जून के आदेश में कहा था कि जठेड़ी की याचिका के अनुसार, वह और उसकी पत्नी ‘‘बच्चा पैदा करके अपने वंश की रक्षा करना चाहते हैं।’ अदालत ने कहा कि नमूना एकत्रित करने के बाद उसे जठेड़ी की निगरानी में अस्पताल के प्रतिनिधि को सौंप दिया जाना चाहिए ताकि उसे एक घंटे के भीतर अस्पताल भेज दिया जाए। जेल अधीक्षक और जांच अधिकारी को चिकित्सा प्रक्रिया में सहयोग करने का निर्देश दिया गया था।
अदालत ने कहा कि एम्स के एक जवाब के अनुसार, ‘गुरुग्राम की आईवीएफ टीम की देखरेख में तिहाड़ जेल में स्पर्म के नमूने एकत्र किए जा सकते हैं और आईवीएफ लैब में स्थानांतरित किए जा सकते हैं, जहां आरोपी की पत्नी का इलाज किया जा रहा है और स्पर्म के नमूने को (स्खलन के बाद) 60 मिनट के भीतर संरक्षित किया जाना चाहिए।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved