img-fluid

इन दमदार फीचर के साथ Garmin Venu SQ स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च

November 12, 2020

Gramin की नई Venu SQ स्मार्टवॉच सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नई सीरीज में दो शानदार स्मार्टवॉच को पेश किया गया है। Gramin Venu Sq की शुरुआती कीमत 21,090 रुपये है, जबकि Venu Sq Music वेरिएंट की कीमत 26,290 रुपये है। यह दोनों स्मार्टवॉच बिक्री के लिए Helios वॉच स्टोर, Garmin ब्रांड स्टोर, लाइफ स्टोर, कमल वॉच और मालाबार वॉच स्टोर पर उपलब्ध रहेंगी।

स्पेसिफिकेशन्स

Garmin Venu SQ स्मार्टवॉच 6 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आएगी। वहीं जीपीएस मोड में इस स्मार्टवॉच में 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी। नई Venu Sq सीरीज में 20 से ज्यादा बिल्ड इन इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स ऐप दिये गये हैं। इसमें योगा, रनिंग, पूल, साइकलिंग और गोल्फ शामिल हैं। म्यूजिक एडिशन वॉच में फोन फ्री म्यूजिंक सुनने की सुविधा मिलेगी। साथ ही डिवाइस में म्यूजिक स्टोरेज करने की सुविधा मिलती है।इसके अलावा इन स्मार्टवॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर जैसे स्लीप ट्रैकिंग, प्लस Ox2, रेसपिरेशन ट्रैकिंग, हर्ट रेट अलर्ट (high and low), माहवारी ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग दिया गया है।

वर्कआउट मोड

स्मार्टवॉच में वर्कआउट ऑप्शन मिलेंगे, जो पहले से स्मार्टवॉच में प्री-लोडेड रहेंगे। स्मार्टफोन में प्रीसेट वर्कआउट को Garmin Connect से डाउनलोड किया जा सकेगा। साथ ही अपने कस्टमाइज वर्कआउट को बनाया जा सकेगा। यह वॉच इनोवेटिव बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग लेवल के साथ आती है, जिससे यूजर वर्कआउट को शेड्यूल भी कर पाएंगे। यूजर रेस्ट टाइम, स्लीप टाइम और वर्कआउट टाइम को तय कर पाएंगे।

Share:

  • ट्रम्प जाते-जाते अफगानिस्तान समेत पश्चिम एशिया से अमेरिकी सैनिकों की चाहते हैं वापिसी

    Thu Nov 12 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति (President of america) डोनाल्ड ट्रम्प (Trump) के कार्यकाल के अब केवल कुछ महीने की शेष हैं और इस दौरान ट्रम्प प्रशासन अफगानिस्तान समेत पश्चिम एशिया (West Asia including Afghanistan) के अन्य हिस्सों से अमेरिकी सैनिकों ( American troops) की वापसी की प्रक्रिया को तेज करना चाहता है। अमेरिका की समाचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved