
नई दिल्ली। जल्द ही आपको ओटीटी प्लैटफॉर्म (OTT Platform) पर एक और धमाकेदार फिल्म देखने को मिलेगी और इसका नाम है-‘स्टेट ऑफ सीज-टैंपल अटैक’ (State Of Siege- Temple Attack). इस सीरीज में अक्षय खन्ना(Akshay Khanna) समेत कई बड़े स्टार काम कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म से गौतम रोडे (gautam rode) का लुक सामने आया है.
गौतम रोडे (gautam rode) एक बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं और जिस तरह से इस फिल्म के लिए अपने नए किरदार में ढले हैं, वो काबिले तारीफ है. गौतम रोडे (gautam rode) इस फिल्म में मेजर समर का रोल निभा रहे हैं. गौतम रोडे (gautam rode) ने खुद को इस रोल के लिए बहुत बदला है. तराशे हुए लुक से लेकर तीखी आंखों और बेमिसाल एक्सप्रेशंस तक, गौतम रोडे (gautam rode) एक सेना अधिकारी की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं, जो अपने देश की खातिर अपनी जान जोखिम में डालने की भी परवाह नहीं करता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved