
नई दिल्ली। वैक्सीन (Vaccine) से संबंधित ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन Global Alliance for Vaccines and Immunizations (GAVI) ने कहा है कि भारत को 19 करोड़ से 25 करोड़ तक कोरोना वैक्सीन डोज(Corona Vaccine Dose) रियायती दरों (Discounted Rates) पर मुहैया कराए जाएंगे. साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कहा है कि वैक्सीन (Vaccine) के लिए तकनीकी मदद और कोल्ड चेन की व्यवस्था के लिए भी भारत को 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 220 करोड़ रुपए भी दिए जाएंगे. GAVI के प्रवक्ता ने बताया है कि यह निर्णय बीते साल दिसंबर महीने में ही COVAX बोर्ड की बैठक में ले लिया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved