img-fluid

दिल्ली में पावर कट की समस्या से आम जनता परेशान – आप नेता आतिशी

February 13, 2025


नई दिल्ली । आप नेता आतिशी (AAP leader Atishi) ने कहा कि दिल्ली में पावर कट की समस्या से (By Power Cut problem in Delhi) आम जनता परेशान (General Public Troubled) । आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार पावर कट की शिकायतें आ रही हैं। 8 फरवरी के बाद से कई इलाकों में लंबे समय तक बिजली कटने की समस्या उत्पन्न हो गई है।


9 फरवरी को कई इलाकों में 4 घंटे के लिए पावर कट हुआ, जबकि 8 फरवरी से ही रात 12 बजे सनलाइट कॉलोनी आश्रम में रातभर बिजली कटी रही । 10 फरवरी को राधेपुरी ईस्ट दिल्ली में 2 घंटे का पावर कट हुआ, वहीं विकासपुरी इलाके में 4 घंटे तक बिजली गुल रही। 11 फरवरी को आनंद पर्वत और रोहतक रोड क्षेत्रों में 2 घंटे से अधिक समय तक बिजली की सप्लाई बाधित रही। 11 फरवरी को ही तिलक नगर में भी एक घंटे का लंबा पावर कट हुआ।

सबसे चौंकाने वाली घटना भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी के इलाके से सामने आई, जहां 6 घंटे से अधिक समय तक पावर कट रहा। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से पिछले 3 दिनों में ही टाटा पावर और बीएसईएस के खिलाफ 40 से ज्यादा ऑनलाइन शिकायतें आई हैं। पिछले तीन दिनों में लगातार पावर कट के कारण आम जनता परेशान है और इस स्थिति को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की जा रही है। दिल्ली में बिजली की आपूर्ति को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा की सरकार पर सवाल उठाए हैं। आतिशी का कहना है कि कई लोगों ने यह आरोप लगाया है कि यह स्थिति तब है जब 3 दिन से दिल्ली में भाजपा की सरकार की मॉनिटरिंग है।

उन्होंने कहा कि मयूर विहार फेस-3 में एक शख्स ने अपनी बेटी के बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखते हुए नया इनवर्टर खरीदा, क्योंकि पावर कट के कारण उसकी पढ़ाई में बाधा आ रही थी। इसी तरह, उत्तम नगर और विकासपुरी जैसे इलाकों में भी लोग इनवर्टर खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। सवाल यह उठता है कि अगर फरवरी महीने में इस तरह के पावर कट हो रहे हैं, तो गर्मियों में क्या हाल होगा, जब बिजली की डिमांड 8000-9000 मेगावाट तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की सत्ता संभालने का अनुभव नहीं है। 1993 से 1998 तक भाजपा की सरकार रही थी और उस समय भी बिजली की स्थिति यही थी। अब दिल्ली में फिर से भाजपा की सरकार से बिजली आपूर्ति की समस्या की पुनरावृत्ति हो रही है। दिल्ली के लोग तीन दिन में ही यह महसूस कर रहे हैं कि भाजपा सरकार से उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं।

Share:

  • 'बेरोजगार नेताजी' यूट्यूब चैनल लॉन्च किया 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने

    Thu Feb 13 , 2025
    नई दिल्ली । ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने (By AAP leader Saurabh Bhardwaj) यूट्यूब चैनल ‘बेरोजगार नेताजी’ (‘Unemployed Netaji’ YouTube channel) लॉन्च किया (Launched) । इस चैनल का लक्ष्य जनता से सीधे जुड़ना और उनके सवालों का खुले और पारदर्शी तरीके से जवाब देना है। ‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल पर हर रोज नए विषय पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved