
वाशिंगटन। अमेरिका (America) में अश्वेत जार्ज फ्लायड की बरसी(George Floyd’s anniversary) पर उनके परिवार (Family of george floyd) ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन(President Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris ) के साथ कुछ समय बिताया। फ्लायड के परिवार ने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस सुधारों को लेकर कानून में संशोधन की उनकी मांग पर जल्द से जल्द अमल किया जाए। इस दौरान जो बाइडन(Joe Biden) ने कहा कि वे चाहते हैं कि आने वाला कानून सार्थक हो और नस्लभेद की घटनाओं को रोकने में कारगर हो सके।इस दौरान जो बाइडन(Joe Biden) ने फ्लायड की छोटी पुत्री जियाना के साथ खेलने का समय निकाला और उसके साथ आइसक्रीम भी खाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved